खतरनाक शार्क से भरे पानी में 20 घंटे जिंदा रहा व्यक्ति, बाल-बाल बची जान
क्या है खबर?
शार्क एक बेहद खतरनाक मछली होती है, जो इंसानों को भी खा जाती है। इस मछली से आमना-सामना होना हर व्यक्ति के लिए एक डरावने सपने जैसा है।
हालांकि, हाल ही में एक व्यक्ति ने ऐसे खौफनाक मंजर का खुलासा किया है, जो सभी के रौंगटे खड़े कर देगा। दरअसल, अपने परिवार संग मेक्सिको जा रहा यह व्यक्ति शार्क से भरे पानी में 20 घंटे तक जीवित रहा।
आइए इस हैरतअंगेज घटना के विषय में विस्तार से जानते हैं।
घटना
क्रूज शिप से मेक्सिको की खाड़ी में गिर गए थे जेम्स
जेम्स माइकल ग्राइम्स 2022 में अपने परिवार के साथ कार्निवल वैलोर नामक क्रूज शिप में सवार होकर न्यू ऑर्लीन्स से मेक्सिको तक की यात्रा कर रहे थे।
28 वर्षीय जेम्स एक एयर गिटार प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे थे। हालांकि, वह अचानक शिप से फिसलकर मेक्सिको की खाड़ी में गिर गए।
मेक्सिको की खाड़ी में कई जानलेवा शार्क रहती हैं, जिनसे बचते हुए जेम्स 20 घंटे तक जीवित रहे थे।
बचाव
टैंकर शिप पर सवार लोगों ने बचाई जेम्स की जान
जेम्स अपनी जान बचाने के लिए 20 घंटों तक पानी में तैरते रहे। हालांकि, मौत आने से चंद मिनटों पहले उन्हें टैंकर शिप पर सवार लोगों ने बचा लिया, जो नजदीक से गुजर रहा था।
वह पूरी तरह नग्न पाए गए थे और मरने की कगार पर थे।
पानी में गिरने के 12 घंटों तक उनके परिवार को इस बात का अंदाजा नहीं हुआ कि जेम्स लापता हैं। उन्हें लग रहा था कि वह केबिन में सो रहे हैं।
जेम्स
बाथरूम जाने के लिए निकले थे जेम्स, अचानक पानी में गिरे
जेम्स ने बताया कि उन्होंने पानी में गिरने से पहले थोड़ी शराब पी थी, लेकिन वह नशे में नहीं थे।
उन्होंने कहा, "हम सब बस मस्ती कर रहे थे, अच्छा समय बिता रहे थे और लाइव संगीत सुन रहे थे।"
गिरने से पहले जेम्स ने अपनी बहन को बताया था कि वह बाथरूम जा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, "जब मुझे होश आया, तब मैं पानी में था। जब मैं बेहोश था, तब भगवान ने मुझे बचाया।"
हौसला
इतनी मुश्किलों के बाद भी जेम्स ने नहीं हारी थी हिम्मत
जेम्स ने कहा, "मेरा सबसे बड़ा डर डूबना है और यह ऐसी चीज है जिसका मैं सामना नहीं करना चाहता था। मैं अपने परिवार से दोबारा मिलना चाहता था।"
जेम्स ने इतनी मुसीबतों के बाद भी हौसला कायम रखा और एक बार भी यह नहीं सोचा की वह बच नहीं पाएंगे। जेम्स को पानी में अचानक टैंकर शिप दिखाई दिया, जिसपर सवार लोगों ने उनकी मदद की।
उन्होंने बचाने वाले व्यक्ति का धन्यवाद करते हुए उन्हें एक मसीहा बताया।
जानकारी
मुझे लगता है मेरा बचना तय था-जेम्स
मिरर के अनुसार, जेम्स ने बचने के बाद कहा, "जीवन एक समुद्र तट है, इसकी लहरों का आनंद लें। गिरने से मेरी मृत्यु नहीं हुई, समुद्री जीवों ने मुझे नहीं खाया। मुझे लगता है कि मेरा बचना तय था।"