LOADING...
दिल्ली: पांच सितारा होटल में 2 साल ठहरा शख्स, बिल का भुगतान किए बिना हुआ फरार
दिल्ली के पांच सितारा होटल में 2 साल तक ठहरा रहा शख्स

दिल्ली: पांच सितारा होटल में 2 साल ठहरा शख्स, बिल का भुगतान किए बिना हुआ फरार

लेखन अंजली
Jun 21, 2023
12:23 pm

क्या है खबर?

दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पांच सितारा होटल के मैनेजमेंट को बेवकूफ बनाकर एक शख्स ने लाखों रुपयों की चपत लगा दी। होटल मैनेजमेंट का कहना है कि उसने इस बात का भरोसा दिलाया था कि वह पूरे बिल का भुगतान करके ही होटल से जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है। आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मामला

किस होटल का है मामला?

यह मामला इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट के पास मौजूद होटल रोजेट हाउस का है, जिसने IGI एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। होटल का संचालन करने वाली बर्ड एयरपोर्ट्स होटल प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि विनोद मल्होत्रा द्वारा हाल ही में दर्ज कराई गई FIR के मुताबिक, अंकुश दत्ता नामक शख्स लगभग 603 दिनों तक होटल में रूका था और उसका बिल 58 लाख रुपये था, लेकिन वह बिना भुगतान किए ही होटल से चला गया।

रिपोर्ट

होटल कर्मचारियों ने की अंकुश की मदद

विनोद ने बताया कि होटल के फ्रंट विभाग के प्रमुख प्रेम प्रकाश ने होटल के मानदंडों का उल्लंघन करते हुए अंकुश को लंबे समय तक रहने की अनुमति दी थी। उन्हें संदेह भी है कि प्रेम ने इन-हाउस सॉफ्टवेयर सिस्टम में हेरफेर करके अंकुश से कुछ नकद राशि प्राप्त की हो। FIR के मुताबकि, अंकुश ने प्रेम प्रकाश सहित कुछ ज्ञात और अज्ञात होटल कर्मचारियों के साथ मिलकर एक आपराधिक साजिश रची, जिसका उद्देश्य होटल का बिल न भरना था।

Advertisement

आरोप

एक दिन के लिए आया था अंकुश

होटल प्रबंधन का आरोप है कि अंकुश ने 30 मई, 2019 को चेक इन किया और अगले दिन 31 मई को चेक आउट करना था, लेकिन उसने अपने रहने का समय 22 जनवरी, 2021 तक बढ़ा दिया। होटल मानदंडों के अनुसार, अगर किसी मेहमान का भुगतान 72 घंटे से अधिक हो जाता है तो इसके बारे में होटल के CEO और वित्तीय नियंत्रक को बताना चाहिए ताकि समय पर एक्शन लिया जा सके। हालांकि, प्रेम ने ऐसा नहीं किया।

Advertisement

कर्मचारी

प्रेम ने कई तरीकों से अंकुश के रहने की बात छिपाई

होटल ने आरोप लगाया है कि अंकुश को लंबे समय तक वहां रहने में मदद करने के लिए प्रेम ने कई तरह के तौर-तरीकों का सहारा लिया। होटल के अधिकारियों के रिकॉर्ड की जांच से पता चला है कि प्रेम ने अंकुश को लाभ पहुंचाने के लिए उनके बिलों से रूम नाइट्स को हटाने, उनके भुगतान को अन्य मेहमानों के बिलों में शामिल करने जैसे कई तरीके अपनाकर नकली और झूठे लंबित बिल भी बनाए थे।

जांच

होटल प्रबंधन ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

होटल ने यह भी पाया कि अंकुश ने अलग-अलग तारीखों में 10 लाख रुपये, 7 लाख रुपये और 20 लाख रुपये के 3 चेक से भुगतान किया था, लेकिन वो सभी बाउंस हो गए और प्रेम ने इस बात को भी छुपाया। होटल ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है क्योंकि उन्होंने आपराधिक अपराध, विश्वास का आपराधिक उल्लंघन, धोखाधड़ी, जालसाजी और खातों में हेराफेरी की है।

अन्य मामले

पांच सितारा होटल से जुड़े अन्य मामले

इसी साल 8 जून को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में एक शख्स अपने परिवार के साथ ठहरा था और कुछ दिन ठहरने के बाद उसने 3.65 लाख रुपये के होटल बिल का भुगतान करने से इनकार कर दिया था। इससे पहले जनवरी में दिल्ली के पांच सितारा होटल द लीला पैलेस से भी एक ऐसा मामला सामने आया था। यहां एक शख्स 1 अगस्त से 20 नवंबर तक रहा और 23 लाख का चूना लगाकर भाग निकला था।

Advertisement