पति ने की तलाक़ की माँग, कहा- पत्नी खाने के लिए देती है केवल लड्डू
क्या है खबर?
पति-पत्नी के बीच जब भरोसा टूट जाता है, तो रिश्ता ख़तरे में पड़ जाता है। इसके बाद पति-पत्नी तलाक़ ले लेते हैं।
कई बार तलाक़ की वजह इतनी छोटी होती है, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं।
हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक पति ने पत्नी द्वारा खाने में केवल लड्डू दिए जाने पर तलाक़ की माँग की है।
आइए इस मामले में बारे में विस्तार से जानें।
मामला
तांत्रिक के कहने पर पत्नी खाने में देती है केवल लड्डू
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के एक व्यक्ति ने यह कहते हुए तलाक़ की माँग की कि उसकी पत्नी किसी तांत्रिक के प्रभाव में आकर उसे खाने के लिए केवल लड्डू ही दे रही है।
व्यक्ति अपनी समस्या लेकर एक पारिवारिक अदालत में गया, जहाँ उसने बताया कि तांत्रिक के निर्देश पर उसकी पत्नी उसे केवल खाने में सुबह चार और शाम को चार लड्डू देती है। बीच में उसे खाने के लिए कुछ और नहीं दिया जाता।
बीमारी
कुछ दिनों से बीमार चल रहा था व्यक्ति
जोड़े की शादी को 10 साल हो चुके हैं और उनके तीन बच्चे भी हैं।
व्यक्ति ने बताया कि पिछले कुछ समय से वह बीमार चल रहा था। जब इलाज के बाद कोई फ़ायदा नहीं हुआ तो उसकी पत्नी एक तांत्रिक के पास गई
तांत्रिक ने महिला को बताया कि वो खाने में अपने पति को केवल लड्डू ही दे। इससे उसकी बीमारी दूर हो जाएगी।
तलाक़ लेने के इस बहाने से परिवार परामर्श केंद्र के अधिकारी काफ़ी हैरान हैं।
बयान
महिला के अंधविश्वास का कोई इलाज नहीं- काउंसलर
इस मामले में परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर का कहना है, "हम परामर्श के लिए पति-पत्नी को बुला सकते हैं, लेकिन हम महिला के अंधविश्वास का इलाज नहीं कर सकते हैं।"
काउंसलर ने आगे कहा कि व्यक्ति की पत्नी इस बात को गंभीरता से मानती है कि लड्डू खाने से उसके पति की बीमारी दूर हो जाएगी। वह कुछ और भी सुनने के लिए तैयार ही नहीं है। ऐसे में महिला को समझना काफ़ी मुश्किल है।
जानकारी
अन्य मामला: खाना बनाने के लिए कहने पर पत्नी करने लगती है अजीब हरकत
वहीं, एक अन्य मामले में एक व्यक्ति की पत्नी को जब भी खाना बनाने के लिए कहा जाता है, वह अजीब हरकत करने लगती है और ख़ुद के ऊपर भूत का साया बताती है। मामले को सुलझाने में परामर्श केंद्र के अधिकारी असमर्थ हैं।