डेटिंग ऐप पर किराए के लिए फ्लैट ढूंढ रहा शख्स, वायरल हुए स्क्रीनशॉट्स
आमतौर पर लोग डेटिंग ऐप के जरिए एक अच्छा पार्टनर ढूंढते हैं, लेकिन केरल का एक व्यक्ति डेटिंग ऐप के जरिए मुंबई में किराए पर एक फ्लैट की खोज कर रहा है। डेटिंग ऐप पर बनी इस शख्स की फ्लैट ढूंढने वाली प्रोफाइल को देखकर लोग तरह-तरह के मजेदार रिप्लाई दे रहे हैं क्योंकि व्यक्ति ने अपने बम्बल ऐप के बायो में स्पष्ट रूप से लिखा है कि वह इस ऐप पर फ्लैट ढूंढ रहा है। आइए पूरी खबर जानें।
ट्विटर पर यूजर ने शेयर किए व्यक्ति की प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट
केरल के एर्नाकुलम जिले में रहने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल के स्क्रीन शॉट्स ट्विटर पर एना डी अमारस नाम के एक अकाउंट से साझा किए गए हैं, जिसे अब तक 2,800 से अधिक लाइक और 150 रीट्वीट मिल चुके हैं।
मुंबई में फ्लैट ढूंढना व्यक्ति की पहली प्राथमिकता
व्यक्ति ने अपने बम्बल बायो में लिखा है, 'नॉट अ सैपियोसेक्शुअल, लुकिंग फॉर अ फ्लैट इन मुंबई।' इसके बाद वह अपने 'मैच' से केवल तभी स्वाइप करने का आग्रह करता है, जब वे उसे मुंबई की पश्चिमी लाइन में फ्लैट खोजने में उसकी मदद कर सकें क्योंकि वह हिंदी नहीं जानता है। जिस वजह से उसे किसी भी अन्य व्यक्ति से बात करने में काफी दिक्कत आ सकती है।
यहां देखिए व्यक्ति की प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट
कमीशन देने को भी है तैयार
व्यक्ति हिंदी में कमजोर है, लेकिन उसके पास एक अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर है क्योंकि उसने अपनी प्रोफाइल में इस बात को भी लिखा है कि अगर कोई व्यक्ति उससे कमीशन मांगेगा तो वह उसे जज नहीं करेगा। इसके बाद उसने यह भी लिखा है कि अगर आप उसकी कोई भी मदद कर सकते हैं तो उसे अंधेरी में गैर-ब्रोकरेज संपत्तियों की लीड भेजें ताकि उसके लिए मुंबई में फ्लैट लेना थोड़ा आसान हो सके।
मुंबई में सही कीमत पर अपार्टमेंट मिलना है मुश्किल
ट्वीटर पर कई लोगों ने व्यक्ति की प्रोफाइल और जानकारी का मजाक उड़ाया और सहमति भी व्यक्त की कि मुंबई में सही कीमत पर अपार्टमेंट मिलना वास्तव में एक कठिन काम है। यह शहर हमेशा से ही महंगा माना जाता रहा है और इसमें जगह की कमी है, इसलिए मुंबई में किफायती आवास ढूंढना विशेष रूप से बिना कमीशन के, जो मुंबई में काम करने के लिए कहीं और से आने वालों के लिए असंभव है।