
घर जाने के लिए किराया नहीं था, बस स्टॉप पर मिले 40,000 रुपये, लेकिन लौटा दिए
क्या है खबर?
इस आर्थिक युग में पैसा बहुत महत्वपूर्ण है। इसे पाने के लिए लोग तरह-तरह के काम करते हैं।
कई लोग अच्छाई के रास्ते पर चलकर पैसा कमाते हैं, तो कई लोग बेईमानी से पैसा कमाते हैं।
भले ही आज के समय में पूरी दुनिया को पैसे के लिए मारा-मारी है, लेकिन 54 वर्षीय एक व्यक्ति ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए जेब में केवल तीन रुपये होते हुए भी बस स्टॉप पर मिले 40,000 रुपये लौटा दिए।
आइए जानें।
मामला
पैसे लौटाए, इनाम भी नहीं लिया
दरअसल, हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के सतारा ज़िले के रहने वले 54 वर्षीय धनजी जगदले की। इस समय हर जगह उनकी ईमानदारी की चर्चा हो रही है।
जानकारी के अनुसार, जगदले ने दिवाली पर बस स्टॉप पर मिले 40,000 रुपये उसके असली मालिक को लौटा दिए।
सबसे हैरानी की बात ये है कि पैसा वापस मिलने पर व्यक्ति ने जगदले को 1,000 रुपये इनाम के तौर पर देने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने लेने से इनकार कर दिया।
जानकारी
बस के किराए के लिए केवल सात रुपये लिए
जगदले ने सतारा ज़िले के मान तालुक़ा में अपने पैतृक गाँव पिंगली जाने के लिए उस व्यक्ति से केवल सात रुपये लिए, क्योंकि उस समय उनकी जेब में केवल तीन रुपये थे। जगदले ने वो सात रुपये बस के किराए के लिए लिए।
बयान
बस स्टॉप पर मिला था नोटों का बंडल
जगदले ने कहा, "मैं कुछ काम के लिए दिवाली पर दहीवाड़ी गया था और वहाँ से बस स्टॉप पर लौटा। वहीं मुझे पास में नोटों का एक बंडल मिला। मैंने आसपास लोगों से पूछा और एक व्यक्ति को कुछ ढूँढते हुए परेशान पाया। मैं तुरंत समझ गया कि नोटों का बंडल उसी व्यक्ति का है।"
जगदले ने आगे कहा, "व्यक्ति ने बताया कि बंडल में 40,000 रुपये हैं और उन्होंने इसे पत्नी की सर्जरी के लिए जमा किया है।"
सम्मान
जगदले को कई संगठनों द्वारा किया गया सम्मानित
जगदले ने कहा, "पैसा मिलने के बाद वो मुझे 1,000 रुपये देना चाहते थे, लेकिन मैंने केवल सात रुपये लिए, क्योंकि मेरे गाँव के बस का किराया 10 रुपये है और उस समय मेरे पास जेब में केवल तीन रुपये ही थे।"
जानकारी के लिए बता दें कि जगदले को अब तक सतारा के भाजपा विधायक शिवेंद्रराजे भोसले, पूर्व सांसद उदयनराजे भोसले और कई अन्य संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया है, हालाँकि उन्होंने नकद पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया।
इनाम
जगदले ने इनाम में पाँच लाख रुपये लेने से भी कर दिया मना
इसके अलावा राहुल बर्गे नाम के एक व्यक्ति ने भी जगदले को पाँच लाख रुपये का इनाम देने की बात की, जिसे जगदले ने अस्वीकार कर दिया।
राहुल ज़िले के कोरेगाँव तहसील से हैं और वर्तमान में अमेरिका में रहते हैं।
जगदले ने कहा, "मुझे लगता है कि किसी के पैसे लेने से किसी को संतुष्टि नहीं मिलेगी, मैं केवल यही संदेश फैलाना चाहता हूँ कि लोगों को ईमानदारी से जीना चाहिए।"
जगदले की सोच वाक़ई में क़ाबिले तारीफ है।