
सड़क पर जा रहे व्यक्ति के गले में लिपटा अजगर, मुश्किल से बची जान, देखें वीडियो
क्या है खबर?
पृथ्वी मौजूद ख़तरनाक जीवों में से एक ख़तरनाक जीव है साँप। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि साँप ज़हरीला है या नहीं, इसे देखकर लोगों की हालत ख़राब हो जाती है।
साँप की एक प्रजाति अजगर भी है, जो ज़हरीला तो नहीं होता है, लेकिन अगर लिपट जाए, तो आसानी से किसी की भी जान ले सकता है।
हाल ही में एक ऐसा मामला केरल में देखा गया, जहाँ सड़क पर जा रहे एक व्यक्ति से अजगर लिपट गया।
मामला
अजगर के वजन से थमने लगी साँस
जानकारी के अनुसार, केरल से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है।
दरअससल, तिरुवनंतपुरम में सड़क पर जा रहे एक व्यक्ति की जान उस समय आफत में आ गई, जब अचानक एक भारी-भरकम अजगर उसके गले में लिपट गया।
अजगर इतना भारी था कि धीरे-धीरे उसके वजन से व्यक्ति की साँस थमने लगी। आस-पास के लोगों ने काफ़ी मुश्किलों के बाद अजगर को खींचा और एक थैले में भरकर अधिकारियों को सौंप दिया।
हमला
अचानक गले में लिपट गया अजगर
ख़बरों के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति का नाम भुवनचंद्रन नायर है। घटना वाले दिन तिरुवनंतपुरम में मनरेगा के तहत वह झाड़ियों की कटाई कर रहे थे।
उनके साथ काम पर कई और मज़दूर भी लगे थे। उसी दौरान नायर का सामना एक अजगर से हो गया।
नायर कुछ समझ पाते, उससे पहले ही अजगर ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया और गले में लिपट गया।
10 फ़ीट लंबे इस अजगर ने नायर को भारी मुश्किल में डाल दिया।
बचाव
आस-पास के लोग भी जुट गए बचाव में
नायर को अजगर के चपेट में देखकर साथ काम करने वाले अन्य मज़दूर उनके बचाव में जुट गए। यह घटना देखकर आस-पास के कई और लोग भी इकट्ठा हो गए।
अजगर को देखकर ज़्यादातर लोग डर के मारे बचाव में आगे नहीं आ रहे थे। हालाँकि, कुछ लोग हिम्मत बाँधकर जुटे और नायर के गले से अजगर को उतारा।
कुछ लोगों ने अजगर का जबड़ा पकड़ा और कुछ ने उसकी पूछ दबाकर उस पर क़ाबू पाया।
वीडियो
जमकर वायरल हो रहा है घटना का वीडियो
जब लोग नायर को अजगर से बचा रहे थे, तभी वहाँ मौजूद एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया, जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह से अजगर ने नायर को अपने चपेट में लिया और किस तरह से लोगों ने अजगर से नायर को बचाया।
बाद में नायर ने गले में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
ट्विटर पोस्ट
ANI ने पोस्ट किया घटना का वीडियो
#WATCH Kerala: A man was rescued from a python by locals after the snake constricted itself around his neck in Thiruvananthapuram, today. The snake was later handed over to forest officials and released in the forest. pic.twitter.com/uqWm4B6VOT
— ANI (@ANI) October 16, 2019