Page Loader
देसी जुगाड़: व्यक्ति ने सड़क की सफाई के लिए बनाया अनोखा उपकरण, देखें वायरल वीडियो
व्यक्ति ने जुगाड़ करके बनाया सफाई का उपकरण

देसी जुगाड़: व्यक्ति ने सड़क की सफाई के लिए बनाया अनोखा उपकरण, देखें वायरल वीडियो

लेखन अंजली
Nov 06, 2023
09:24 pm

क्या है खबर?

कई जगहों पर सड़कों की सफाई के लिए आधुनिक मशीनीकृत वाहनों का इस्तेमाल होता है, लेकिन कई जगह के लोगों की ऐसे आधुनिक उपकरणों तक पहुंच नहीं है। हालांकि, एक व्यक्ति ने इस समस्या का हल खोजते हुए सफाई का एक देशी जुगाड़ तैयार किया है। इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए इस मामले और देसी जुगाड़ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मामला

एक्स पर शेयर किया गया है वीडियो

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिगेन नामक शख्स के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक वाहन के पीछे 4 झाड़ू किसी गोलाकार चीज से जुड़ी हैं, फिर जैसे-जैसे गाड़ी चल रही है, वैसे-वैसे चारों झाड़ू भी चल रही हैं। इस तरह सड़क पर वाहन के पीछे झाड़ू लग रही है। देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि इस उपकरण को विभिन्न तकनीकों और टुकड़ों का इस्तेमाल करके बनाया गया है।

ट्विटर पोस्ट

देखिए सड़कों की सफाई के लिए देसी जुगाड़ का वीडियो

प्रतिक्रिया

वीडियो को मिल चुके हैं कई लाइक्स

अब तक इस वीडियो को 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 92,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, 'जब सफलता की बात आती है तो कभी-कभी 'कैसे' तब तक मायने नहीं रखता जब तक तरीका काम कर रहा हो!' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कोई भी शख्स कुछ भी कर सकता है।'

जगह

कहां का है यह वीडियो?

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कहां का है, लेकिन कंमेंट सेक्शन में एक यूजर ने इस वीडियो की उत्पत्ति के बारे में लिखा, 'मैं शर्त लगा सकता हूं कि यह आइडिया भारत से आया है।' एक अन्य यूजर ने इस बात पर जोर कि कैसे आवश्यकता नई विकल्पों को जन्म देती है और लिखा, 'तीसरी दुनिया के इंजीनियर मानवता की सरलता के स्मारक हैं।'

अन्य मामला

लड़के ने पतंगों और कीड़ों को दूर करने के लिए अपनाया था अनोखा तरीका

जुगाड़ से जुड़ा यह एकमात्र वीडियो नहीं है, जो हाल के वर्षों में वायरल हुआ है। पिछले ही महीने एक ऐसा ही वीडियो आया था, जिसमें एक युवा लड़के ने घर की लाइट के आसपास मंडरा रहे पतंगों और कीड़ों को भगाने के लिए अपने दिमाग का इस्तेमाल किया था। उसने पहले घर की लाइट को बंद कर पतंगों और कीड़ों को अपने फोन की फ्लैशलाइट की तरफ आकर्षित किया और फिर उन्हें इसके सहारे स्ट्रीट लाइट तक ले गया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए लड़के की वायरल वीडियो