युवक ने वीडियो गेम खेलते हुए कराई सर्जरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
क्या आपने कभी सुना है कि किसी मरीज ने वीडियो गेम खेलते हुए अपना ऑपरेशन कराया है? शायद नहीं सुना होगा, लेकिन यह सच है। हाल ही में एक युवक ने ऐसा ही किया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो को एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजिस्ट डॉ सुमित घोष और डायलिसिस तकनीशियन डॉ पिंकी मुखर्जी ने साझा किया है।
पोस्ट में क्या लिखा?
डॉ घोष और मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'गेम भी चलेगा, ऑपरेशन चलते-चलते। सब कुछ एनेस्थीसिया के कारण। एनेस्थीसिया किसी को दर्द नहीं देता है।' वीडियो में एक मरीज को ऑपरेशन रूम में बेड पर लेटा दिखाया है और डॉक्टर सर्जरी कर रहे हैं। इस गंभीर स्थिति में भी युवक मोबाइल पर वीडियो गेम खेलने में मशगूल हैं। इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ब्रेन सर्जरी के दौरान युवक ने बजाया था गिटार
इससे पहले एक शख्स को ब्रेन सर्जरी के दौरान गिटार बजाते हुए देखा गया था। सिल्वेस्टर कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर सेंटर ने यूट्यूब पर इसका वीडियो साझा किया था। जिसमें मरीज क्रिश्चियन नोलेन को दिखाया गया है। उनकी सर्जरी डॉ रिकार्डो कोमोटर ने की थी। वीडियो में नोलन को गिटार बजाने के साथ गाते हुए देखा जा सकता है, जबकि डॉक्टर उसका ऑपरेशन कर रहे हैं। बाद में नोलन की रिकवरी भी अच्छी रही थी।