
फिनलैंड: ट्रैफिक का उल्लंघन करने पर व्यक्ति पर लगा 1 करोड़ रुपये का भारी-भरकम जुर्माना
क्या है खबर?
अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ता है।
अब आप सोच रहे होंगे कि जुर्माने की राशि 1,000, 2,000 या ज्यादा से ज्यादा 10,000 रुपये तक हो सकती है, लेकिन यूरोप में एक व्यक्ति पर लगभग 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा है।
यकीनन ये पढ़कर आपको हैरानी हो रही होगी और आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर किसी व्यक्ति का इतना चालान कैसे कट गया। आइए जानते हैं।
मामला
एंडर्स को ओवरस्पीडिंग करना पड़ा भारी
यह मामला यूरोप के फिनलैंड में आलैंड द्वीप का है। यहां एंडर्स विक्लोफ नामक व्यक्ति को ओवरस्पीडिंग करना भारी पड़ गया।
जिस रोड पर एंडर्स ओवरस्पीडिंग कर रहे थे, वहां कार चलाने की अधिकतम सीमा 50 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन एंडर्स 82 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे।
इस कारण पुलिस ने उनका 1,29,544 डॉलर (लगभग 1 करोड़ रुपये) का चालान काटा और साथ ही 10 दिनों के लिए उनका लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया।
जानकारी
पहले भी ओवरस्पीडिंग करते हुए पकड़े जा चुके हैं एंडर्स
स्थानीय अखबार से बात करते हुए एंडर्स ने बताया कि वह इस मामले को लेकर बहुत दुख महसूस कर रहे हैं।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब एंडर्स पर ओवरस्पीडिंग करते हुए पकड़े जाने पर इतना बड़ा जुर्माना लगाया गया है।
इससे पहले 2018 में ओवरस्पीडिंग करने के कारण एंडर्स पर 56 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था, जबकि 2013 में उन पर 84 लाख रुपये का जुर्माना लगा था।
नियम
फिनलैंड में आय के आधार पर देना पड़ता है जुर्माना
यहां गौर करने वाली बात यह है कि आखिर एंडर्स को किस नियम के आधार पर ओवरस्पीडिंग के लिए इतना भारी-भरकम जुर्माना देना पड़ता है।
दरअसल, फिनलैंड में जुर्माने की गणना अपराधी की आय के आधार पर की जाती है, ताकि अमीर अपराधी छोटा-मोटा जुर्माना भरकर बच न सके।
जितनी व्यक्ति की आय जितनी होगी, उसमें 2 से भाग कर दिया जाएगा और फिर जो भी संख्या आएगी, व्यक्ति पर उतने रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
जानकारी
होल्डिंग कंपनी के मालिक हैं एंडर्स
जानकारी के मुताबिक, एंडर्स आलैंड द्वीप के निवासी हैं और वह एक होल्डिंग कंपनी के मालिक हैं। उनकी कंपनी लॉजिस्टिक, हेलिकॉप्टर सर्विस, रियल-एस्टेट और टूरिज्म सेक्टर में व्यापार करती है। इसी कारण उनकी आय को देखते हुए उनके ऊपर इतना भारी-भरकम जुर्माना लगा है।