
50 अंडे खाने की लगी शर्त; 41 खा गया व्यक्ति, लेकिन 42वां खाते ही हुई मौत
क्या है खबर?
अक्सर आपने सुना होगा कि किसी व्यक्ति ने 10 बर्गर खाने की शर्त लगाई तो किसी ने पाँच किलो चिकन खाने की शर्त लगाई, लेकिन कई बार लोगों की यह शर्त उनके जान की दुश्मन भी बन जाती है।
हाल ही में एक व्यक्ति ने 50 अंडे खाने की शर्त लगाई और 41 अंडे खा भी गया, लेकिन जैसे ही उसने 42वाँ अंडा मुँह में डाला, उसकी मौत हो गई।
आइए विस्तार से जानें पूरा मामला।
शर्त
50 अंडे खाने और एक बोतल शराब पीने की लगी शर्त
यह मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर ज़िले के बीबीगंज बाज़ार का है।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अर्गुपुर कलाँ गाँव के 42 वर्षीय सुभाष ट्रैक्टर और बोलेरो चलवाते थे।
शुक्रवार की शाम को वह अपने एक साथी के साथ बीबीगंज बाज़ार में अंडा खाने के लिए गए थे।
वहाँ कौन कितने अंडे खा सकता है, इस पर बहस हुई और शर्त लग गई। शर्त में 50 अंडे खाने और एक बोतल शराब पीने पर 2,000 रुपये देने की बात हुई।
मौत
लखनऊ PGI में इलाज के दौरान हुई मौत
सुभाष ने तुरंत शर्त मंज़ूर कर ली और अंडे खाने शुरू कर दिए। धीरे-धीरे वो 41 अंडे खा गए, लेकिन जैसे ही उन्होंने 42वाँ अंडा अपने मुँह में डाला, वो वहीं बेहोश होकर गिर पड़े।
इसके बाद उनके साथियों ने उन्हें इलाज के लिए ज़िला अस्पताल पहुँचाया।
सुभाष की हालत नाज़ुक देखकर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के PGI रेफ़र कर दिया, जहाँ देर रात इलाज के दौरान सुभाष की मौत हो गई।
इस घटना से उनके परिजन बहुत दुखी हैं।
जानकारी
सुभाष ने इसी साल की थी दूसरी शादी
हालाँकि, इस मामले में मृतकों के परिजनों का कुछ और ही कहना है। उन्होंने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है। परिजनों के अनुसार, सुभाष की मौत ब्रेन हैमरेज की वजह से हुई है।
बता दें कि सुभाष ने इसी साल दूसरी शादी की थी। उनकी पहली पत्नी से उन्हें चार बेटियाँ थी और उन्हें एक बेटा चाहिए था। बेटे की चाहत में उन्होंने दूसरी शादी की थी। परिजनों ने बताया कि उनकी दूसरी पत्नी गर्भवती हैं।