खोए हुए कुत्ते को खोजने वाले को यह व्यक्ति दे रहा अपना घर, ज़मीन और वर्कशॉप
आजकल ज़्यादातर लोग पालतू जानवर के तौर पर कुत्ता पालते हैं, लेकिन कुछ लोग अपने कुत्तों को अपने बच्चों की तरह मानते हैं और उसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति हैं अमेरिका के टस्कन शहर के रहने वाले एडी कोलिनस, जिन्होंने अपने खोए हुए कुत्ते को खोजने की हर संभव कोशिश की। जब वो इसमें नाकाम हुए तो उन्होंने उसे खोजने वाले को ज़मीन, घर और वर्कशॉप देने का ऐलान किया। आइए जानें।
जेनी को खोजने में नाकाम हुए एडी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एडी की फ़ीमेल चिहुआहुआ जेनी पिछले अप्रैल से ही गुम है। एडी ने उसे खोजने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो नाकाम हुए। अब एडी ने जेनी का पता लगाने वाले को अपने सब कुछ देने का फ़ैसला किया है। एडी ने शहर में इसके लिए पोस्टर्स भी लगवाए हैं, जिसमें घोषणा की गई है कि जो भी जेनी का पता लगाएगा, उसे वो एक बेडरूम का अपार्टमेंट, वर्कशॉप और प्लॉट देंगे।
जेनी के लिए अपना सब कुछ देने को तैयार
एडी ने कहा, "मैं बहुत कोशिश की। जो कोई भी मुझे जेनी को लौटाएगा, उसे बिना कुछ पूछे सारी चीज़ें दे दूँगा। बस मुझे जेनी चाहिए। उसके बिना ज़िंदगी का एक पल भी बिताना मुश्किल है। पता नहीं वह कहाँ और किस हाल में होगी।"
जेनी को खोजने के लिए लगाए गए हैं पोस्टर्स
जेनी को खोजने के लिए फोटो के साथ जो पोस्टर्स लगाए गए हैं, उसमें लिखा है, "क्या आपने मुझे देखा है? मेरे पिता मुझे ढूँढ रहे हैं। अगर आप मेरी घर वापस पहुँचने में मदद करेंगे, तो मेरे पिता आपको घर और प्लॉट देंगे।" पोस्टर में आगे लिखा गया है, "अगर आपको पता है कि मैं कहाँ हूँ, तो प्लीज़ उन्हें बताएँ ताकि वो मुझे घर ले जाएँ। ऐसा करने से मेरे पिता का सब कुछ आपका हो जाएगा।"
सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है कैम्पेन
जेनी को खोजने के लिए पिछले तीन सप्ताह से सोशल मीडिया पर 'माई नेम इज जेनी' नाम से कैम्पेन भी चलाया जा रहा है। एडी का मानना है कि इस तरह से जेनी को ढूँढने में आसानी होगी। उन्होंने कहा, "मेरे लिए तो केवल ज़िंदगी मायने रखती है। इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता है कि वह किसी कुत्ते की है या गिलहरी की। यह तो उसे पालने वाले इंसान पर निर्भर करता है कि वह उसका ध्यान कैसे रखता है।"
जेनी मेरे परिवार का अहम हिस्सा है: एडी
उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए जेनी अहम है और बाक़ी चीज़ें बाद में। वह मेरे परिवार का अहम हिस्सा है। मैं उसके लिए अपना सब कुछ क़ुर्बान कर सकता हूँ। अभी तक वो मिली नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह मुझे मिल जाएगी।"