Page Loader
लखनऊ: 24 घंटे से पेड़ पर फंसा हुआ था कौआ, पुलिस ने क्रेन बुलाकर बचाया
लखनऊ पुलिस ने कौए को बचाया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लखनऊ: 24 घंटे से पेड़ पर फंसा हुआ था कौआ, पुलिस ने क्रेन बुलाकर बचाया

लेखन अंजली
Dec 15, 2023
07:23 pm

क्या है खबर?

अमूमन लोग पुलिस से घबराते हैं और उससे दूर रहने की कोशिश करते हैं, लेकिन हाल ही में उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने एक ऐसा सराहनीय काम किया है कि लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, पुलिस की एक टीम ने 24 घंटे से अधिक समय से पेड़ पर फंसे कौए को बचाया। पुलिस के इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मामला

एक्स पर साझा किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन की वीडियो

पुलिस के इस रेस्क्यू ऑपरेशन के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आशुतोष त्रिपाठी नामक व्यक्ति ने एक कैप्शन के साथ साझा किया था। कैप्शन में लिखा है, 'खाकी वर्दी के भी अजीब अफसाने हैं, यहां तीर भी चलाने हैं और परिंदे भी बचाने हैं। लखनऊ पुलिस की सराहनीय पहल, 24 घंटे से पेड़ के फंसे कौए को हाइड्रोलिक क्रेन की सहायता से बचाया। कौआ करीब 24 घंटे से ज्यादा समय से इस पेड़ पर फंसा हुआ था।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन का वायरल वीडियो

प्रतिक्रिया

वीडियो को मिल रही तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं

आज यानी 15 दिसंबर को साझा किए गए इस वीडियो को 1,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही कई लोग इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया और अपना अनुभव साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'मेरे इधर भी कुछ पुलिसकर्मियों मे नाले में गिरे बछड़े को निकालने के लिए क्रेन को बुलाया था। यह एक तरह से मानवता की अच्छी मिसाल है।' अन्य यूजर ने लिखा कि पुलिस के इस साधुवाद की जय हो।

अन्य मामला

फायर ब्रिगेड की टीम ने भी ऐसे ही एक कौए को बचाया  

इससे पहले लखनऊ में ही फायर ब्रिगेड ने भी अगस्त में एक कौए को ऐसे ही बचाया था। वह कौआ हजरतगंज पार्क रोड के एक पेड़ पर 12 घंटे से फंसा हुआ था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को जैसे ही इस बात की सूचना मिली तो वे वहां पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से कौए को सही सलामत वहां से निकाल दिया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की जमकर सराहना हुई थी।

अन्य मामला

पुलिसकर्मी ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचाई थी कुत्ते की जान

पिछले साल गुजरात के अहमदाबाद में एक पुलिसकर्मी ने अपनी जान जोखिम में डालकर नदी में डूबे कुत्ते को बचाया था। यशपाल सिंह नामक पुलिसकर्मी एक प्लास्टिक की वस्तु के जरिए कुत्ते तक पहुंचे थे और उसे नदी से बचाने में कामयाब रहे। पुलिसकर्मी के इस सराहनीय काम की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी और लोगों ने कुत्ते की जान बचाने के लिए उनकी जमकर प्रशंसा की थी