मध्य प्रदेश: हैंडपंप से पानी की जगह निकली हजारों लीटर शराब, पुलिस भी रह गई हैरान
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
यहां पुलिस ने जब दो गांवों में अवैध शराब को लेकर छापा मारा तो एक हैंडपंप से पानी की जगह शराब निकलने लगी।
जमीन की खुदाई करने पर पता चला कि करीब सात फीट अंदर शराब की टंकियां रखी हुई हैं।
मौके से लाखों रुपये की अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई है।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
ये पूरा मामला चांचौड़ा थाना क्षेत्र के भानपुरा गांव और रायगढ़ थाना क्षेत्र के सकोन्या गांव का है, जहां कंजर समुदाय के लोग रहते हैं।
पुलिस ने कहा, "हमें दोनों गांव में अवैध तरीके से शराब बनाने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद हमने दो टीमें बनाईं और दोनों गांव में छापा मारने पहुंच गए। इस दौरान मौके पर मौजूद एक हैंडपंप चलाया तो पहले हमें लगा कि गंदा पानी है, लेकिन ध्यान से देखा तो वो शराब थी।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पुलिस द्वारा हैंडपंप से शराब निकालने का वीडियो
लो जी और कितनी सहूलियत चाहिए....मध्यप्रदेश के गुना में हैंडपंप उगल रहा शराब@ChouhanShivraj @drnarottammisra @umasribharti@DGP_MP @ABPNews @brajeshabpnews pic.twitter.com/imzyY5p7mF
— AJAY TRIPATHI (ABP NEWS) (@ajay_media) October 11, 2022
छानबीन
जमीन के अंदर मिलीं शराब की टंकियां
पुलिस ने कहा, "हैंडपंप से शराब निकलते देखकर हमने आसपास के इलाकों में छानबीन की तो हमें एक कच्ची झोपड़ी मिली। इसमें शराब बनाने की सामग्री और शराब रखने के लिए इस्तमाल किए जाने वाले ड्रम मिले।"
इसके बाद जब पुलिस ने जमीन की खुदाई कराई तो उसे करीब सात फीट अंदर शराब से भरी कई टंकियां मिलीं।
आरोपी इसी से छोटी-छोटी थैलियों में शराब पैक करके बेचते थे।
आरोपी
पुलिस को देखते ही जंगल के रास्ते से भागे सभी आरोपी
पुलिस ने बताया, "हमारे मौके पर पहुंचते ही वहां से सभी आरोपी भाग निकले थे। हालांकि हमने आठ आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है।"
पुलिस के मुताबिक, जिस इलाके में हैंडपंप लगा है और ड्रम को छुपाया गया था, वो गांव के जंगली इलाके में है, इसलिए आरोपी पुलिस की दबिश के दौरान आसानी से जंगल के रास्ते से भागने में कामयाब हो जाते हैं।
कार्रवाई
मामले में दो थानों में आठ केस हुए दर्ज
छापेमारी के दौरान मिली शराब बनाने वाली सामग्री को पुलिस ने नष्ट कर दिया है और हजारों लीटर शराब जब्त कर ली है।
मामले में पुलिस ने सभी आठ आरोपियों के खिलाफ दो थानों में कुल आठ केस दर्ज किए हैं और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
आरोपियों में मुकेश कंजर, दीपू कंजर, गोपाल कंजर, सैमपाल कंजर, देवेंद्र कंजर और राकेश कंजर आदि के नाम शामिल हैं।