LOADING...
लाबूबू गुड़िया ने कर दिया चीन के इस व्यक्ति को मालामाल, करते हैं खिलौनों की मरम्मत
इस व्यक्ति से लोग करवा रहे हैं अपनी लाबूबू गुड़िया की मरम्मत

लाबूबू गुड़िया ने कर दिया चीन के इस व्यक्ति को मालामाल, करते हैं खिलौनों की मरम्मत

लेखन सयाली
Jul 27, 2025
12:16 pm

क्या है खबर?

इन दिनों सभी की जबान पर लाबूबू गुड़िया का ही नाम है, जो थोड़ा प्यारा और डरावना खिलौना है। भारत समेत कई देशों के लोग इसे शौक से खरीद रहे हैं। ये गुड़िया असल में विचित्र राक्षस होती हैं, जिन्हें एक दशक पहले हांगकांग के कलाकार कासिंग लुंग ने बनाया था। अब इस गुड़िया ने एक व्यक्ति को मालामाल कर दिया है। दरअसल, वह खिलौनों को मरम्मत करते हैं और लाबूबू गुड़िया भी उसमे शामिल है।

डॉक्टर

एक महीने में की 100 लाबूबू की मरम्मत

इस व्यक्ति का नाम 'हार्ट मैन' है, जो कि शंघाई के रहने वाले हैं। वह पिछले एक महीने में 100 लाबूबू गुड़िया की मरम्मत कर चुके हैं। गुड़िया ठीक कराने वालों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि उन्हें अपनी पत्नी की भी मदद लेनी पड़ती है। साथ ही अब वह एक बड़ा स्टूडियो लेने की सोच रहे हैं, ताकि उनके लिए लाबूबू की मरम्मत करना आसान हो सके और वह एक साथ कई गुड़िया ठीक कर सकें।

लबुबू

क्यों बढ़ रही है इस व्यक्ति की लोकप्रियता?

एक साधारण लाबूबू खिलौने की कीमत 99 युआन यानि 1,197 रुपये होती है। हार्ट मैन ने बताया कि मरम्मत का खर्च लाबूबू की कीमत का 10 प्रतिशत होता है। इस गुड़िया को महिलाएं अपने पर्स आदि पर लटकाकर बाहर ले जाना पसंद करती हैं। इस वजह से यह खिलौना गंदा हो जाता है या टूट जाता है। यही कारण है कि लोग उन्हें दोबारा नए जैसा करवाने के लिए इस व्यक्ति से संपर्क करते हैं।

मरम्मत

कैसे होता है लाबूबू गुड़िया का इलाज?

हार्ट मैन कहते हैं कि उन्हें लाबूबू की मरम्मत करके ऐसा महसूस होता है जैसे वह एक असली डॉक्टर हैं, जो बीमारी ठीक करते हैं और जीवन बचाते हैं। उनका काम होता है गुड़िया पर आई खरोचों को ठीक करना, उसके बालों को साफ करना, फटने पर सिलाई करना या हाथ-पैर जोड़ना आदि। कई लोग सोशल मीडिया पर लाबूबू की खरोंच को ठीक करने और उसके बालों को नए जैसा चमकदार बनाने के तरीके भी बताते रहते हैं।

लोकप्रियता

क्यों बढ़ रही है खिलौनों के मिस्त्री की लोकप्रियता?

हाल के वर्षों में पुराने खिलौनों की मरम्मत करके वाले मिस्त्रियों ने अपनी लोकप्रियता बढ़ा ली है। चीन में फाइन आर्ट्स की डिग्री लेकर बैठे कुछ लोगों ने भी अपनी नौकरी छोड़कर खिलौनों का मिस्त्री बनने का फैसला किया है। पूर्वी चीन के शांदोंग प्रांत के खिलौनों के मिस्त्री कुई ने फाइन आर्ट्स और चिकित्सा उपकरणों की पढ़ाई की है। अब वह इलेक्ट्रिक खिलौनों के नए पुर्जे बनाने का काम करते हैं।

प्रतिक्रियाएं

खिलौनों के मिस्त्री पर लोग दे रहे ये प्रतिक्रियाएं

खिलौनों के मिस्त्री को लेकर जनता की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि बचपन के खिलौनों की मरम्मत करवाना सही है, लेकिन लाबूबू का इलाज करवाना विचित्र है। एक व्यक्ति ने कहा, "मुझे समझ में नहीं आता कि लोग पहले तो लाबूबू के लिए बड़ी रकम क्यों देते हैं, फिर उसे ठीक कराने के लिए भी पैसे क्यों देते हैं।" एक अन्य उपयोगकर्ता ने कहा, "इसे लंबे समय तक नहीं रखा जा सकता।"