
प्रधानमंत्री मोदी की दीवानी लड़की ने पीठ पर बनवाया उनका टैटू, जानिए वजह
क्या है खबर?
आज टैटू बनवाने का चलन है। बड़े शहरों में रहने वाले ज़्यादातर लड़के और लड़कियाँ शरीर के किसी न किसी अंग पर अपना पसंदीदा टैटू बनवाते ही हैं।
कुछ लोग टैटू के रूप में कुछ कोट्स लिखवाते हैं, तो कुछ लोग अपने चाहने वालों की फोटो टैटू के रूप में बनवा लेते हैं।
हाल ही में झारखंड की एक लड़की ने भी ऐसा ही किया और उसने अपनी पीठ पर प्रधानमंत्री मोदी का टैटू बनवा लिया।
आइए जानें इसकी वजह।
वजह
अनुच्छेद 370 हटाए जाने की ख़ुशी में बनवाया टैटू
दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को हटाने के बाद इसके समर्थन में लोग तरह-तरह से जश्न मना रहे हैं।
झारखंड की राजधानी राँची में भी कुछ लोग इस मुद्दे को लेकर जश्न मना रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी का टैटू बनवा रहे हैं।
सरकार के इस फ़ैसले से बहुत ज़्यादा ख़ुश एक 22 वर्षीय युवती ने तो अपनी पीठ पर प्रधानमंत्री मोदी का पोर्टेट ही बनवा लिया।
प्रशंसक
प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी प्रशंसक हैं रिद्धि
प्रधानमंत्री मोदी का टैटू अपनी पीठ पर बनवाने वाली लड़की की पहचान रिद्धि शर्मा के रूप में हुई है। रिद्धि एक निजी कंपनी में काम करती हैं।
रिद्धि ने कहा, "देश की इस उपलब्धि पर ख़ुशी ज़ाहिर करने का सबका अपना अलग तरीक़ा है। मैं अपनी पीठ पर प्रधानमंत्री मोदी का टैटू बनवाकर इस ख़ुशी को ज़ाहिर कर रही हूँ।"
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिद्धि प्रधानमंत्री मोदी की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं।
बयान
ख़ुशी ज़ाहिर करने का यह है सबसे अच्छा तरीक़ा- रिद्धि
रिद्धि ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी देश के विकास के लिए जो क़दम उठा रहे हैं, उसकी वजह से मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूँ। सोमवार को जब मैंने सुना कि अनुच्छेद 370 हटा दिया गया है, तो एक भारतीय नागरिक के तौर पर मैंने सोचा कि अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करने का यह सबसे अच्छा तरीक़ा है।"
रिद्धि ने आगे कहा, अनुच्छेद 370 हटाना और तीन तलाक़ को अपराध बनाना एक ऐतिहासिक फ़ैसला है।
बयान
टैटू बनवाने के लिए दो बार आई थीं रिद्धि- टैटू आर्टिस्ट
वहीं, राँची के लालपुर में टैटू बनाने वाले विनय सोनी कहते हैं, "रिद्धि मेरे पास मंगलवार को आई थीं। मैंने उन्हें बहुत समझाया, लेकिन वो दो बार आईं और आख़िरकार मैंने उनकी पीठ पर प्रधानमंत्री मोदी का टैटू बना ही दिया। इसे बनाने में छह घंटे का समय लगा।"
विनय ने आगे कहा, "पिछले एक सप्ताह में दो-तीन लोग अपने शरीर पर प्रधानमंत्री मोदी का पोर्टेट टैटू के रूप में बनवा चुके हैं।"