
प्यार के जूनून में प्रेमिका ने काटी अपने बॉयफ्रेंड की उंगली, बतौर निशानी फ्रिज में रखी
क्या है खबर?
प्यार एक ऐसी भावना है, जो लोगों को नासमझ बनाने की ताकत रखती है। इसका जूनून जब सिर चढ़कर बोलता है तो प्रेमी-प्रेमिका के अलावा कुछ भी नजर आना बंद हो जाता है।
हालांकि, अगर यही प्यार पागलपन में बदल जाए तो 2 जिंदगियां बर्बाद कर सकता है। ऐसा ही कुछ जापान में हुआ, जहां एक निर्दयी प्रेमिका ने अपने ही हाथों से अपने प्रेमी की उंगली काट डाली।
इसकी वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
मामला
पीड़ित प्रेमी ने खुद किया था पुलिस को फोन
यह मामला तब उजागर हुआ जब 21 साल के अज्ञात व्यक्ति ने आनन-फानन में ओसाका पुलिस को फोन किया। उन्होंने जानकारी दी कि उनकी प्रेमिका ने उनके साथ बदसलूकी की है और उन्हें शारीरिक हानि पहुंचाई है।
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने जोड़े को एक साथ पाया और देखा कि व्यक्ति के बाएं गाल और नाक पर चोट के निशान थे।
उन्होंने पुलिस को अपना हाथ दिखाया और कहा, "इसने मेरे बाएं हाथ की उंगली काट दी है।"
कारण
रिश्ता तोड़ने की बात पर नाराज हुई थी प्रेमिका
पुलिस के अनुसार, व्यक्ति की प्रेमिका का नाम साकी सातो है, जिसकी उम्र महज 23 साल है। वह पेशे से एक कॉस-प्लेयर है, जो जापानी एनिमे के किरदारों की नकल करती है।
दरअसल, सातो और उसके प्रेमी का किसी बात पर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद प्रेमी ने रिश्ता तोड़ने की बात कही थी।
इस पर नाराज हो कर सातो ने उसके साथ मार-पीट की और उसकी उंगली काटकर फ्रिज में रख दी।
सातो
प्रेमिका हमेशा से ही करती थी उग्र व्यवहार
प्रेमी ने पुलिस को बताया कि सातो बेहद निर्दयी और गुस्सैल स्वाभाव की है और छोटी-छोटी बातों पर मार-पीट शुरू कर देती है।
उसने अपने प्रेमी की चेक बुक और मोबाइल फोन को तिजोरी में बंद करके रखा हुआ था, ताकि वह उसकी सारी बातें माने।
इतना ही नहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार नाराज होने पर उसने अपने प्रेमी का बायां स्तन यह कहकर काट दिया था कि वह वापस उग जाएगा।
रिश्ता
आखिर कैसे शुरू हुआ यह टॉक्सिक रिश्ता?
व्यक्ति ने 19 साल की उम्र में सातो के वीडियो देखे थे, जिसके बाद उसे उससे प्यार हो गया था। कुछ समय बाद दोनों रिश्ते में आ गए और साथ रहने लगे।
धीरे-धीरे प्रेमी को सातो का हावी होने वाला स्वाभाव समझ आने लगा, क्योंकि वह अक्सर उसे मारा-पीटा करती थी। हालांकि, उन्होंने कहा, "सातो इतनी सुंदर थी कि मैं चुप-चाप उसके जुल्म झेलता गया।"
सातो कहती थी कि उसे बात मानने वाले लड़के पसंद हैं, न की गुस्से वाले।
उंगली
उंगली काटने के पीछे था यह अजीब कारण
प्रेमी के मुताबिक, सातो ने उनकी उंगली काटने से पहले कहा था, "मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और मैं नहीं चाहती कि तुम कभी किसी और से शादी करो। इसीलिए मैं तुम्हारी वह उंगली ही काट दूंगी, जिसमें शादी की अंगूठी पहनी जाती है।"
पुलिस ने फ्रिज से व्यक्ति की उंगली बरामद की, जो शराब से भरे एक डिब्बे में रखी हुई थी। हालांकि, सातो ने उल्टा प्रेमी पर ही इल्जाम लगाया कि उसने अपनी उंगली खुद काटी है।