Page Loader
तनाव और अकेलापन दूर करने के लिए नकली बॉयफ्रेंड, गले लगाते ही बजने लगेगा म्यूज़िक

तनाव और अकेलापन दूर करने के लिए नकली बॉयफ्रेंड, गले लगाते ही बजने लगेगा म्यूज़िक

Aug 02, 2019
02:37 pm

क्या है खबर?

पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा लोग तनाव के शिकार हैं। कुछ लोग अपने काम की वजह से तो वहीं कुछ लोग रिश्ते की असफलता की वजह से तनाव का शिकार बन जाते हैं। अध्ययन के अनुसार, तनाव की सबसे ज़्यादा शिकार महिलाएँ होती हैं। जो महिलाएँ असफल रिश्ते की वजह से तनाव का शिकार हुई हैं, उनके लिए एक ऐसा बॉयफ्रेंड बनाया गया है, जिसके गले लगाते ही म्यूज़िक बजेगा और उनका अकेलापन भी दूर होगा। आइए जानें।

सुविधा

नक़ली बॉयफ्रेंड को दिया गया 'बॉयफ्रेंड हग स्पीकर्स' नाम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में जापानी वीडियो गेम कंपनी लेवल-5 ने ओतोमे युशा के साथ मिलकर एक नकली बॉयफ्रेंड बनाया है। तनाव की शिकार लड़कियाँ और महिलाएँ इस नकली बॉयफ्रेंड को गले लगाकर अपना तनाव आसानी से दूर कर सकेंगी। इसके अलावा वो इसे अपने साथ कहीं भी जैसे रेस्टोरेंट, थिएटर या शॉपिंग मॉल में भी ले जा सकती हैं। कंपनी ने इस नकली बॉयफ्रेंड को 'बॉयफ्रेंड हग स्पीकर्स' नाम दिया है।

ख़ासियत

गले लगाने से जल्द कम होगा तनाव

कंपनी द्वारा तैयार किए गए इस नकली बॉयफ्रेंड के दो हाथ हैं और उसमें एक सफ़ेद तकिया भी लगा है, जिस पर कंपनी के नए गेम हीरो ऑफ मेडंस के मुख्य किरदार का स्केच बना हुआ है। महिलाओं को तनाव में ज़्यादा आराम मिले, इसलिए कंपनी ने इसके दोनों बाज़ुओं पर ब्लूटूथ स्पीकर्स भी लगाएँ हैं। जो भी लड़की या महिला इस नकली बॉयफ्रेंड को गले लगाएगी, तुरंत म्यूज़िक बजने लगेगा। इससे उनका तनाव जल्दी कम हो जाएगा।

बिक्री

बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है नकली बॉयफ्रेंड

हालाँकि, अभी इसे अपने घर ला पाना आसान नहीं है, क्योंकि कंपनी ने प्रयोग के तौर पर इसका केवल एक सेट ही बनाया है, जो बिक्री के लिए नहीं है। लेकिन कंपनी किसी एक लकी विनर को यह इनाम में दे सकती है। जानकारी के अनुसार, ओतोमे युशा कंपनी ने इसके लिए ट्विटर पर एक प्रतियोगिता शुरू की है, जिसके विजेता के नाम की घोषणा 09 अगस्त को की जाएगी। जितने वाले को ये इनाम के तौर पर दिया जाएगा।

मांग

पुरुषों के लिए भी होने चाहिए ऐसे स्पीकर्स

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि लोगों का मानना है कि बॉयफ्रेंड हग स्पीकर्स काफ़ी कमाल का है, लेकिन इसका इस्तेमाल तो केवल लड़कियाँ और महिलाएँ ही कर सकती हैं। पुरुषों के लिए भी लड़कियों की आवाज़ में ऐसे स्पीकर्स होने चाहिए, क्योंकि पुरुष भी तनाव और अकेलापन महसूस करते हैं और उन्हें भी ऐसे समय में किसी ऐसे की ज़रूरत होती है, जो उन्हें गले लगा सके।

जानकारी

शारीरिक और मानसिक रूप से मदद करती हैं सेक्स डॉल

महिलाओं और पुरुषों की सेक्स संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पहले से ही बाज़ार में सेक्स डॉल मौजूद हैं। आज के समय में काफ़ी एडवांस सेक्स डॉल भी बनने लगी हैं, जो शारीरिक और मानसिक रूप से लोगों की मदद करती हैं।