
जापान के इस बार में बॉडीबिल्डर महिलायें करती हैं ग्राहकों की पिटाई, ग्राहक देते हैं पैसे
क्या है खबर?
आम तौर पर बार या रेस्टोरेंट में वेटर ग्राहकों की खूब खातिरदारी करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें कोई तकलीफ न हो।
हालांकि, जापान में एक ऐसा विचित्र बार है, जहां ग्राहकों की पिटाई की जाती है। इसके लिए बार में कई बॉडीबिल्डर महिलाओं को नियुक्त भी किया गया है।
ये सभी महिलायें ग्राहकों को थप्पड़ और लातें मारकर अपनी "मेहमान-नवाजी" दिखाती हैं।
आइए इस बार के विषय में विस्तार से जानते हैं।
बार
ग्राहक पैसे देकर खाते हैं महिलाओं की मार
जापान के टोक्यो स्थित इस बार का नाम 'मसल गर्ल्स बार' है, जो फिटनेस थीम पर बना है।
इस बार में ब्राजीलियाई जिउ-जित्सु अभ्यासकर्ता, फिटनेस के प्रति जागरुक महिलायें, पेशेवर महिला पहलवान और अभिनेत्रियां वेट्रेस के रूप में काम करती हैं।
ग्राहक वेट्रेस द्वारा थप्पड़ खाने, लात खाने या उठाकर पटके जाने जैसी सेवाओं के लिए उन्हें पैसे देते हैं। ग्राहक जापानी येन खर्च करके 'मसल मनी' खरीद सकते हैं, जो मार खाने के लिए वेट्रेस को दी जाती है।
मालकिन
महिलायें अपनी सेवाओं के लिए लेती हैं हजारों रुपये
इस बार की मालकिन का नाम हरि है, जो कि एक पूर्व फिटनेस यूट्यूबर हैं। 2020 में उनका जिम बंद होने के बाद हरि ने बार खोला था।
इन महिलाओं द्वारा प्रदान की जाने वाली पिटाई की व्यक्तिगत सेवाओं की लागत 30,000 येन यानि करीब 17,000 रुपये तक हो सकती है।
स्क्वाट करते समय ग्राहक इन महिलाओं के कंधों पर भी सवारी कर सकते हैं, जिसका शुल्क ग्राहक के वजन के आधार पर अलग-अलग होता है।
थप्पड़
ग्राहक थप्पड़ खा कर भूल जाते हैं अपनी परेशानियां?
हरि बचपन से ही एक उत्सुक वॉलीबॉल खिलाड़ी रही हैं, जिन्हें अपनी ताकत पर गर्व है। हरि ने एक आस्ट्रेलियन ग्राहक को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद अन्य ग्राहक उनसे थप्पड़ खाने के लिए आने लगे थे।
हिकारु नामक एक जापानी ग्राहक ने कहा, "थप्पड़ खाने के बाद मैं अपनी सारी परेशानियां भूल गया था।"
यहां काम करने वाली मारु नामक महिला का वजन 50 किलो है, लेकिन वह 130 किलो के आदमी को आराम से उठा सकती हैं।
महिलायें
जापानी महिलायें होती हैं इन बॉडीबिल्डर वेट्रेस से प्रेरित
इस बार में मेक्सिको, डेनमार्क और जर्मनी समेत कई देशों से ग्राहक आते हैं। न सिर्फ पुरुष, बल्कि जापानी महिलायें भी इस बार में काम करने वाली महिलाओं को पसंद करती हैं।
महिला ग्राहकों का कहना है कि यहां की वेट्रेस जापानी महिलाओं के कमजोर और पतले होने की धारणा को तोड़ रही हैं।
पिटाई करने के साथ-साथ इस बार में वेट्रेस हाथों से अंगूर को कुचलकर कॉकटेल भी तैयार करती हैं।