जेम्स बॉन्ड की एस्टन मार्टिन कार 46 करोड़ रुपये में हुई नीलाम, जानिए ख़ासियत
अगर आपको हॉलीवुड फिल्में देखने का शौक़ है और आपने जेम्स बॉन्ड की फिल्में देखी हैं, तो आप जानते होंगे कि बॉन्ड एक ख़ास क़िस्म की कार की सवारी करता है। हाल ही में बॉन्ड फिल्मों के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल हुई 1965 की एस्टन मार्टिन DB-5 कार को नीलामी के लिए रखा गया, जो पाँच सेकेंड से भी कम समय में नीलाम हो गई। इसकी नीलामी 63 लाख 85 हजार डॉलर (लगभग 45.95 करोड़ रुपये) में हुई। आइए जानें।
नीलामी के बाद बनी दुनिया की सबसे महँगी कार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नीलामी के बाद ही यह दुनिया की सबसे महँगी DB-5 कार बन गई है। एस्टन मार्टिन के इस मॉडल को 'बॉन्ड कार' के नाम से भी जाना जाता है।
फिल्म प्रमोशन इवेंट में भी हुई थी इस्तेमाल
जेम्स बॉन्ड फिल्म 'थंडरबॉल' के लिए इसमें 13 बदलाव किए गए थे। इसे ऑपरेट करने के लिए सेंटर आर्म रेस्ट के बाद बटन लगाए गए हैं। फिल्म की कामयाबी के कारण ही इसे 'बॉन्ड कार' के नाम से जाना गया था। कार की प्रसिद्धि की वजह से इसे 'थंडरबॉल' और 'गोल्डफिंगर' के प्रमोशन इवेंट में भी इस्तेमाल किया गया था। फिल्म की सफलता के बाद यह कार दुनिया की नज़रों में आई और छा गई थी।
ऑस्कर विजेता जॉन स्टीअर्स ने कार में करवाए थे 13 बदलाव
DB-5/2008/R चेचिस नंबर वाली इस कार को विशेष रूप से इयॉन प्रोडक्शन के लिए बनाया गया था। ऑस्कर विजेता और स्पेशल इफ़ेक्ट एक्सपर्ट जॉन स्टीअर्स की सलाह के बाद कार में 13 बदलाव किए गए थे। जॉन ने ही कार में फिल्म की तरह घूमती हुई नंबर प्लेट, अलग होने वाला रुफ पैनल, ऑयल स्लिक, हर बंपर पर 30 कैलिबर की मशीन गन, बुलेटप्रूफ शील्ड, ट्रैकिंग डिवाइस और नेल स्प्रेयर के साथ ही स्मोकिंग गैजेट सेट करवाए थे।
नीलामी से पहले प्री-सेल प्रदर्शन में रखी गई थी कार
कार की नीलामी से पहले इसे प्री-सेल प्रदर्शन के लिए रखा गया था। नीलामी में बोली लगाने के लिए केवल 4 मिनट 30 सेकेंड का समय रखा गया था, लेकिन कार पाँच सेकेंड से भी कम समय में नीलाम हो गई। इस नीलामी में छह पार्टियों ने ऑक्शन रूम से बोली लगाई, जबकि एक पार्टी ने फोन द्वारा बोली लगाई। आख़िरकार DB-5 को बॉन्ड के एक फैन ने 45.95 करोड़ की बोली लगाकर अपने नाम कर ली।
अब बॉन्ड के फैन की हो गई कार
बता दें कि इस नीलामी से पहले जेम्स बॉन्ड की पसंदीदा एस्टन मार्टिन DB-5 का मालिकाना हक़ जेसीबी अरबपति और टोरी पार्टी के डोनर लॉर्ड बमफोर्ड के पास था। अब यह अद्भुत कार बॉन्ड के फैन की हो गई है।