चीन के चिड़ियाघर में वास्तविक भालू या भालू की पोशाक में इंसान? लोगों में छिड़ी बहस
सोशल मीडिया पर चीन के एक चिड़ियाघर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सन बियर (भालू की प्रजाति) इंसानों जैसे व्यवहार करते हुए दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में भालू इंसानों की तरह ही एकदम सीधा खड़ा हुआ है, जिससे लोग संदेह कर रहे हैं कि यह असली भालू है या नहीं। हालांकि, चिड़ियाघर के अधिकारियों ने भालू की पोशाक में इंसान होने की बातों से साफ इनकार कर दिया है।
क्या है मामला?
यह वायरल वीडियो झेजियांग प्रांत में स्थित हांग्जो चिड़ियाघर का है। इसमें भालू अपने 2 पैरों पर इंसानों जैसा खड़ा होकर चिड़ियाघर में आए लोगों को देख रहा है। इसमें भालू के पीठ की त्वचा काफी सिकुड़ी हुई भी दिख रही है। इसे देखकर यूजर्स इसकी तुलना एक खराब फिटिंग वाले भालू की पोशाक से कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग चिड़ियाघर पर इंसानों को भालू की कपड़े पहनाने का आरोप भी लगा रहे हैं।
चिड़ियाघर के अधिकारियों ने क्या कहा?
इस घटना पर चिड़ियाघर के प्रवक्ता ने बताया कि लोग इस जानवर को गलत पहचान रहे हैं। उन्होंने कहा, "यह जानवर बिल्कुल असली है। इसका नाम सन बियर है। यह छोटे रोएं और अलग शरीर के आकार के होते हैं और यह भालू की सबसे छोटी प्रजाति होती है। यह लोगों के साथ बातचीत करने के लिए खड़े भी हो जाते हैं। साथ ही इसकी पीठ की सिकुड़न इस भालू की शारीरिक रचना का एक सामान्य हिस्सा है।"
'अत्यधिक गर्मी में भालू की पोशाक पहने कोई भी इंसान जिंदा नहीं रह पाएगा'
चिड़ियाघर के प्रवक्ता ने आगे बताया, "यहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। ऐसे में इस तरह की गर्मी में भारी भालू की पोशाक पहने हुए एक इंसान मुश्किल से कुछ मिनटों से अधिक समय तक ही जिंदा रह पाएगा।" बता दें कि सन बियर आमतौर पर बड़े कुत्तों के आकार के होते हैं। ये अपने पिछले पैरों पर 1.3 मीटर से थोड़ा अधिक लंबा खड़े हो सकते हैं।
चिड़ियाघर के विशेषज्ञ ने भी भालू को बताया असली
इस मामले पर चेस्टर चिड़ियाघर के विशेषज्ञ डॉ एशले मार्शल ने BBC को बताया कि वीडियो में दिख रहा भालू असली है। उन्होंने कहा, "लोगों को यह भालू की पोशाक में कोई इंसान लग सकता है, लेकिन यह भालू ही है। इसकी पीठ की त्वचा सिकुड़ी हुई है, लेकिन यह इसकी शारीरिक रचना का एक सामान्य पहलू है। यह सिलवटें भालू को शिकारियों से बचाने में मदद करती हैं क्योंकि इससे वह अपनी त्वचा को आसानी से घुमा सकते हैं।"