हैदराबाद: पब की जंगल पार्टी में लोगों ने किया विदेशी वन्यजीवों के साथ डांस, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
अभी तक आपने ऐसी कई पार्टियों का आनंद लिया होगा, जो अलग-अलग थीम पर आधारित होती हैं।
हैदराबाद के जुबली हिल्स पर स्थित एक क्लब ने भी हाल ही में थीम आधारित पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी की थीम 'वाइल्ड जंगल पार्टी' थी, लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि इसमें उन्होंने जिंदा विदेशी वन्यजीवों को भी प्रदर्शित किया।
पार्टी में शामिल होने वाले लोगों ने इन वन्यजीवों के साथ डांस किया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा।
थीम पार्टी
वाइल्ड जंगल पार्टी थीम में ये वन्यजीव थे शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबली हिल्स पर स्थित जोरा नाइट क्लब ने हाल ही में वाइल्ड जंगल पार्टी थीम के हिस्से के रूप में अपने परिसर में विदेशी वन्यजीवों को जिंदा प्रदर्शित किया था।
इनमें विदेशी किस्म की बिल्ली, अजगर जैसे दिखने वाली नस्ल के सांप और गिरगिट जैसे कई वन्यजीव शामिल थे।
इस पार्टी में शामिल होने वाले लोगों ने इन वन्यजीवों के साथ डांस किया और फिर इंस्टाग्राम पर डांस वाले इन वीडियोज की स्टोरी लगाई।
वायरल वीडियो
वन्यजीवों के साथ डांस करते हुए लोगों के वीडियो हुए वायरल
इंस्टाग्राम पर लगी इन स्टोरी की क्लिप इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कुछ लोग अपने गले में सांप डालकर तो कोई कंधे पर गिरगिट रखकर डांस करते हुए दिखाई दे रहा है।
वीडियो में एक व्यक्ति अपने हाथ से सांप पकड़े हुए दिख रहा है। इसके अलावा एक विदेशी किस्म की बिल्ली भी पिंजरे में कैद करके रखी हुई देखी जा सकती है।
इन वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद लोगों ने आपत्ति जताई है।
जांच
वीडियो देखकर यूजर्स ने जताई नाराजगी
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस पार्टी की कुछ तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए जांच की मांग कर रहे हैं।
इसके अलावा कुछ लोगों ने पार्टी में जीवित जानवरों को प्रदर्शित करने की नैतिकता और वैधता पर सवाल उठाते हुए भी इस मुद्दे को उठाया है, जिसके बाद अब पब जांच के दायरे में हैं।
हालांकि, पुलिस ने अभी तक पार्टी के आयोजकों के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
वन्यजीवों में ऐसे पेड़-पौधे और जानवरों की प्रजातियां शामिल होती हैं, जिन्हें इंसानों द्वारा पालतू नहीं बनाया जा सकता है। हालांकि, जिन लोगों को वन्यजीवों से प्यार होता है, वे इन्हें देखने के लिए वन्यजीव उद्यानों की सैर कर सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो और तस्वीरें
Here's video footage of the wildlife on display from the Instagram page of Xora Bar & Kitchen, Jubilee Hills Rd#36 @cyberabadpolice. pic.twitter.com/XF56uI1keh
— Ashish Chowdhury (@ash_chowder) May 29, 2023