Page Loader
हैदराबाद: मुस्कान सुधारने की सर्जरी के दौरान युवक की मौत, होने वाली थी शादी
युवक की स्माइल डिजाइनिंग सर्जरी के दौरान हुई मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हैदराबाद: मुस्कान सुधारने की सर्जरी के दौरान युवक की मौत, होने वाली थी शादी

लेखन अंजली
Feb 20, 2024
01:45 pm

क्या है खबर?

हैदराबाद में जुबली हिल्स के एक युवक की 'स्माइल डिजाइनिंग सर्जरी' के दौरान हुई मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। युवक की कुछ हफ्ते में शादी होने वाली थी और वो इसी कारण ये सर्जरी करा रहा था। स्माइल डिजाइनिंग सर्जरी एक कॉस्मेटिक उपचार है, जो दांतों को सफेद करने जैसी कुछ प्रक्रियाओं के जरिए आपकी मुस्कान को सुधारने में मदद कर सकता है। इसमें जान जाने का कोई खतरा नहीं होता है।

मामला

क्या है मामला?

बीती 16 फरवरी को 28 वर्षीय लक्ष्मी नारायण विंजाम नामक युवक अपनी शादी से पहले स्माइल डिजाइनिंग सर्जरी कराने के लिए FMS इंंटरनेशनल डेंटल क्लीनिक में गया था। हालांकि, उसी शाम लक्ष्मी नारायण के पिता विंजाम रामुलु को क्लीनिक के कर्मचारियों का फोन आया कि उनका बेटा सर्जरी के दौरान बेहोश हो गया है। इसके बाद युवक के परिजन उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां लक्ष्मी नारायण को मृत घोषित कर दिया गया।

आरोप

पिता ने क्लीनिक पर लगाया लापरवाही का आरोप

विंजाम रामुलु का आरोप है कि सर्जरी की प्रक्रिया के दौरान एनेस्थीसिया दिए जाने के बाद उनका बेटा बेहोश हो गया और दवा के ओवरडोज के कारण उसकी मृत्यु हुई है। विंजाम ने कहा कि जब उनका बेटा घर से गया तो वह बिल्कुल ठीक था और उसे स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं थी। उन्होंने सर्जरी करने वाले डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

जांच

मामले की जांच में जुटी पुलिस

लक्ष्मी नारायण के परिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद हैदराबाद पुलिस ने FMS इंंटरनेशनल डेंटल क्लीनिक पर IPC की धारा 304A (गैर-इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम गहराई से इस मामले की जांच कर रहे हैं। इसके लिए हमने क्लिनिक से मेडिकल रिकॉर्ड जब्त कर लिया है और CCTV फुटेज इकट्ठे कर रहे हैं, ताकि युवक को पूरा इंसाफ मिल सके।"

अन्य मामला

मोटापा कम करने वाली सर्जरी के दौरान हुई थी महिला की मौत

पिछले साल जॉर्डन की एक महिला की मोटापा कम करने वाली सर्जरी के दौरान मौत हो गई थी। मामले में सर्जरी में शामिल ऑपरेशन को लीड करने वाले डॉक्टर को 3 साल की सजा सुनाई गई, जबकि दूसरे सर्जन और एनेस्थिसियोलॉजिस्‍ट को एक-एक साल की सजा दी गई। इसके अतिरिक्त एक एनेस्थिसियोलॉजिस्‍ट को 6 महीने की कैद की सजा सुनाई गई। इसका कारण है कि डॉक्टर्स एक साथ 2 सर्जरी कर रहे थे।