Page Loader
संभोग से इनकार करने पर पहले पति ने की पत्नी की हत्या, फिर काटा अपना लिंग

संभोग से इनकार करने पर पहले पति ने की पत्नी की हत्या, फिर काटा अपना लिंग

Jul 08, 2019
03:15 pm

क्या है खबर?

आए दिन हमारे आस-पास कई ऐसी अजीबो-गरीब घटनाएँ होती हैं, जो हमें हैरानी में डाल देती हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक ऐसी ही विचित्र घटना देखने को मिली है। दरअसल, जिले के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ संभोग की इच्छा जताई, लेकिन जब पत्नी ने संभोग करने से इनकार कर दिया तो पति ने पत्नी की हत्या कर दी और ख़ुद का लिंग भी काट लिया। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

घटना

पति ने ग़ुस्से में काटा अपना लिंग

जानकारी के अनुसार, पति ने जब अपनी पत्नी से संभोग करने की इच्छा जताई, तो पत्नी ने संभोग करने से इनकार कर दिया। इससे पति को ग़ुस्सा आ गया और उसने ग़ुस्से में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में अपना लिंग भी काट लिया। हादसे की सूचना के बाद पहुँची पुलिस ने हत्या के आरोपी अनवारूल हसन को गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया।

आरोपी

घटना से दो दिन पहले आरोपी आया था घर

पुलिस के अनुसार, यह घटना गोरखपुर के सिद्धार्थनगर के पोखर गाँव की है, जहाँ आरोपी अनवारूल रहता है। घटना के समय दंपति घर पर अकेले ही थे, जब संभोग से इनकार करने पर अनवारूल ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। बता दें कि अनवारूल गुजरात के सूरत में काम करता है और एक साल पहले उसकी शादी एक 20 वर्षीय युवती से हुई थी। वह घटना से दो दिन पहले ही गुजरात से घर आया था।

जानकारी

पड़ोसियों ने दी पुलिस को घटना की जानकारी

शनिवार की सुबह पड़ोसियों ने ही पुलिस को जानकारी दी कि अनवारूल के घर में एक महिला ज़मीन पर मृत पड़ी हुई है और अनवारूल भी ख़ून से लथपथ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने जल्द से जल्द अनवारूल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहाँ से उसे बाद में गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में रेफ़र कर दिया गया। वहीं, पुलिस ने महिला का शव क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शिकायत

शिकायत के बाद अनवारूल के खिलाफ मामला दर्ज

आरोपी ने बाद में पत्रकारों को बताया कि उसने अपनी पत्नी को इसलिए मार डाला, क्योंकि उसने उसके साथ संभोग करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उसने अपना लिंग भी काट लिया। वहीं, पुलिस ने बताया कि महिला के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को लंबे समय से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। लड़की की पिता की शिकायत के बाद अनवारूल के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है।

पुरानी घटना

अन्य घटना: महिला ने धारदार चाकू से काटा था पति का लिंग

बता दें कि लिंग काटने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भुवनेश्वर से 524 किलोमीटर दूर नबरंगपुर जिले के गाँव में एक महिला ने अपने पति का लिंग उस समय काट था, जब वह सो रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया था कि महिला को पति के अवैध संबंध होने का शक था। इस वजह से महिला ने धारदार चाकू से पति का लिंग काट दिया। बाद में पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया।