पत्नी ने चेक की पति की पैंट, नाराज पति ने लगाया 'निजता के उल्लंघन' का आरोप
आमतौर पर हम अपने कपड़े धोने से पहले पैंट की जेब चेक करते हैं क्योंकि कई बार उसमें कोई जरूरी कागज या पैसे छूट जाते हैं। यह सामान्य बात है, लेकिन एक 33 वर्षीय एक व्यक्ति ऐसी बात नहीं सोचता। रेडिट पर एक पोस्ट के मुताबिक, इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर 'निजता का उल्लघंन' करने का आरोप लगाया है क्योंकि उसने कपड़े धोने से पहले उसकी पैंट की जेब चेक कर ली थी।
क्या है मामला?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक महिला ने मामले के बारे में विस्तार से बताते हुए पोस्ट साझा की है। महिला के मुताबिक, जब वह कपड़े धोने से पहले पैंट की जेब चेक कर रही थी, तब उसके पति ने चिल्लाकर उसके हाथ से कपड़े छीन लिए। महिला के हाथ में जेब से निकला एक मुड़ा हुआ कागज भी था, जिसे पति ने छीन लिया और आरोप लगाते हुए कहा कि उसे उसकी निजता के सम्मान की परवाह नहीं है।
जरूरी दस्तावेजों के खो जाने से चिंतित था पति
पत्नी ने पोस्ट पर लिखा, 'मैं पति की बात सुनकर सच में अचंभित रह गई क्योंकि मैं हमेशा कपड़े धोने से पहले ऐसा करती हूं। पति ने मुझे कहा कि मेरे पास ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है। मुझे पहले उससे पूछना चाहिए था क्योंकि वह जरूरी दस्तावेजों के खो जाने से चिंतित था, जिसे मैंने जेब से बाहर निकाला था।' हालांकि, जब पत्नी ने उन दस्तावेज को दिखाने के लिए कहा तो पति ने साफ इनकार कर दिया।
पति ने ताले वाली अलमारी में बंद कर दिए अपने कपड़े
पोस्ट में लिखा गया है कि इस बात पर पति इतना ज्यादा गुस्सा हो गया कि उसने एक ताले वाली अलमारी खरीदी और फिर अपने सभी कपड़े उसमें रख दिये। इसके बाद पति ने अपनी पत्नी से कहा कि वह उसे उसकी निजता का सम्मान करना सिखाएगा और उसकी जासूसी रोकेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति को पत्नी से ज्यादा बात नहीं करनी थी, इसलिए वह इतना कहकर वापस चला गया।
ज्यादातर यूजर्स ने पत्नी का किया समर्थन
महिला के इस पोस्ट पर ज्यादातर रेडिट यूजर्स ने उसका समर्थन किया है। एक यूजर ने लिखा, 'आपका पति जरूर कुछ छिपा रहा है क्योंकि कोई भी व्यक्ति ऐसे ही कपड़ों को लॉक नहीं कर देता है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर वह इतना ही निजता चाहते हैं तो वह अपने कपड़े खुद ही धो सकते हैं।' एक और यूजर ने लिखा, 'आपका पति 100 प्रतिशत आपको धोखा दे रहा है।'
कुछ यूजर्स ने महिला की पोस्ट पर जताई असहमति
कुछ यूजर्स महिला की बात से असहमत भी हुए, जिनमें से एक ने लिखा, 'मेरी शादी को 20 साल हो गए, लेकिन हम एक-दूसरे की चीजों को छूते नहीं हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा कि उसे जेब नहीं देखनी चाहिए थी क्योंकि यह संहेदपूर्ण है।