LOADING...
भारत के 5 सबसे अमीर भिखारी
भारत के 5 सबसे अमीर भिखारी

भारत के 5 सबसे अमीर भिखारी

लेखन गौसिया
Jul 07, 2023
01:39 pm

क्या है खबर?

अगर हम आपसे कहें कि दुनिया में कुछ भिखारी ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति एक मध्यम वर्ग के व्यक्ति से कई गुना ज्यादा है तो क्या आपको इस पर यकीन होगा? आपका जवाब कुछ भी हो, लेकिन यह सच है क्योंकि भीख मांगना अब एक करियर बन गया है। कुछ भिखारी भीख मांगते-मांगते करोड़पति बन गए हैं।

#1

भरत जैन 

भारत के सबसे अमीर भिखारी मुंबई के रहने वाले भरत जैन हैं। उनकी महीने की कमाई एक आम आदमी के 2 महीने के वेतन से भी ज्यादा है। जी हां, वह हर महीने 60,000-75,000 रुपये तक कमाते हैं। उनके पास मुंबई में करोड़ों रुपये का फ्लैट है और ठाणे में उनकी 2 दुकाने हैं, जिनका किराया 30,000 रुपये प्रति माह है। उनकी कुल संपत्ति 7.5 करोड़ रुपये है। इसके बावजूद वह आज भी मुंबई की सड़कों पर भीख मांगते हैं।

#2

कृष्ण कुमार गीते 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कृष्ण कुमार गीते मुंबई के चर्नी रोड पर भीख मांगते हैं। वह इस जगह को अपना पंसदीदा जगह बताते हैं क्योंकि यहां से वह रोजाना लगभग 1,500 रुपये की कमाई कर लेते हैं। इसका मतलब है कि गीते महीने का करीब 45,000 रुपये कमा लेते हैं। भीख मांगते-मांगते ही उन्होंने रहने के लिए एक फ्लैट भी खरीदा है, जहां पर वह अपने भाई के साथ रहते हैं।

#3

सर्वतिया देवी

सर्वतिया देवी देश की सबसे मशहूर अमीर भिखारियों में से एक हैं। वह पटना की रहने वाली हैं और भीख मांगते हुए वह हर महीने 50,000 रुपये तक कमाती हैं। सर्वतिया अपना बुढ़ापा अच्छे से बिता सकें, इसलिए वह हर साल अपने बीमा की 36,000 रुपये की किस्त का भुगतान भी करती हैं। ट्रेन में भीख मांगते-मांगते सर्वतिया के पास लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति हो गई है।

#4

संभाजी काले

संभाजी काले भारत के सबसे अमीर भिखारियों में से एक हैं, जिनकी रोजाना की कमाई लगभग 1,000 रुपये है। उन्हें अक्सर मुंबई के खार के पास भीख मांगते हुए देखा जाता है। सोलापुर शहर में काले के नाम पर एक बड़ा प्लॉट, एक फ्लैट और 2 अलग-अलग इलाकों में घर भी हैं। इसके अलावा उनका बैंक बैलेंस 1.5 लाख रुपये से भी ज्यादा का है।

#5

लक्ष्मी दास

देश के सबसे अमीर भिखारियों की सूची में लक्ष्मी दास का नाम भी शामिल है। उन्होंने साल 1964 से कोलकाता में महज 16 साल की उम्र से भीख मांगना शुरू कर दिया था। वह रोजाना 1,000 रुपये तक कमाती हैं। इस हिसाब से उनकी महीने की कमाई 30,000 रुपये है। लक्ष्मी ने अपने 50 साल से अधिक समय में ज्यादा-से-ज्यादा बचत करने की कोशिश की है। वह अपना अधिकतर पैसा अपने बैंक अकाउंट में जमा करती हैं।