LOADING...
दिवंगत ऑस्ट्रियाई अरबपति का ज्वैलरी कलेक्शन 1,612 करोड़ रुपये में बिका, बनाया विश्व रिकॉर्ड
दिवंगत अरबपति के ज्वेलरी कलेक्शन की हुई नीलामी

दिवंगत ऑस्ट्रियाई अरबपति का ज्वैलरी कलेक्शन 1,612 करोड़ रुपये में बिका, बनाया विश्व रिकॉर्ड

लेखन गौसिया
May 13, 2023
03:52 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रिया की दिवंगत अरबपति हेइडी हॉर्टन के ज्वैलरी कलेक्शन की नीलामी ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस ज्वैलरी कलेक्शन में हार, कंगन, झुमके और टियारा शामिल हैं, जिसे नीलामी में 1,612 करोड़ रुपये से अधिक में बेचा गया है। इस कारण इस नीलामी ने इतिहास में सबसे महंगी सार्वजनिक बिक्री का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

नीलामी

जिनेवा में हुई रिकॉर्ड तोड़ नीलामी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हॉर्टन के सोने और बेशकीमती रत्न से बनी 700 से ज्यादा ज्वैलरी कलेक्शन आइटम्स की नीलामी न्यूयॉर्क, सिंगापुर, ताइपे और लंदन में प्रदर्शित करने के बाद स्विट्जरलैंड के जिनेवा में हुई। इन गहनों की नीलामी क्रिस्टीस ऑक्शन हाउस द्वारा की गई है। इससे पहले सबसे महंगी बिक्री का रिकॉर्ड 2011 में बना था, जब दिवंगत अभिनेत्री एलिजाबेथ टेलर के गहने लगभग 112 करोड़ रुपये में बिके थे।

जानकारी

हॉर्टन को विरासत में मिली थी पति की दौलत

जानकारी के मुताबिक, पिछले साल 12 जून को 81 वर्ष की आयु में हॉर्टन की मृत्यु हो गई थीं। उन्हें अपने पति हेल्मुट हॉर्टन से लगभग 8,000 करोड़ रुपये की दौलत विरासत में मिली थी।

Advertisement

कलेक्शन

नीलामी में क्या-क्या चीजें शामिल थी?

हॉर्टन के ज्वैलरी कलेक्शन में 90.38 कैरेट हीरे से बना खूबसूरत हार शामिल था, जो आकर्षण का केंद्र था। इसके अलावा कलेक्शन में 32.23 कैरेट हीरे से बना बुलगारी ब्रेसलेट, 25.59 कैरेट का हीरा, रूबी और एक लाल अंगूठी भी शामिल थी, जो बेहद खूबसूरत और कीमती है। ऑक्शन हाउस ने गहनों को देखकर इसे नीलामी में आने वाले अब तक के सबसे कीमती निजी गहनों का कलेक्शन बताया है।

Advertisement

बयान

नीलामी में मिलने वाली रकम का क्या होगा?

क्रिस्टीस के अध्यक्ष एंथिया पीर्स ने बयान जारी करते हुए कहा कि हेइडी हॉर्टन की इच्छा के अनुसार, इस नीलामी से मिलने वाला पैसा फाउंडेशन को दान किया जाएगा, जो मेडिकल रिसर्च, बच्चों के कल्याण, शिक्षा और कला के लिए काम करता है। इसके अलावा पीर्स ने बताया कि क्रिस्टीस हाउस भी अपने कमीशन के कुछ हिस्से को उन संगठनों को दान करेगा, जो शिक्षा और रिसर्च पर महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

Advertisement