Page Loader
हाइवे पर लगी होर्डिंग पर अचानक चलने लगी अश्लील फिल्म, लग गया ट्रैफिक जाम

हाइवे पर लगी होर्डिंग पर अचानक चलने लगी अश्लील फिल्म, लग गया ट्रैफिक जाम

लेखन अंजली
Oct 03, 2019
08:55 pm

क्या है खबर?

जैसे-जैसे समय बदला वैसे-वैसे टेक्नोलॉजी की रफ्तार भी तेज हो गई। इसके कारण चीजें आसान तो हो गईं हैं, लेकिन कभी-कभी इसी वजह से कुछ लोग कई भारी गलतियां कर बैठते हैं। टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल का एक ऐसा मामला सामने आया है, जो शायद आपको हैरान कर देगा। दरसअल, अमेरिका के एक हाइवे पर लगी होर्डिंग पर अचानक अश्लील फिल्म चलने लगी, जिसके कारण वहां जाम भी लग गया। जानिए आखिर ऐसा कैसे हुआ।

शिकायत

शिकायत के बाद हटाई गई वीडियो

आपको बता दें कि यह घटना अमेरिका के मिशिगन शहर की है। मिशिगन शहर के ऑबर्न हिल्स इलाके के हाइवे पर लगे डिजिटल बिलबोर्ड पर अचानक अश्लील वीडियो चलने लगी। खबरों के मुताबिक यह वीडियो रात के करीब 12 बजे चली और 20 मिनट तक चलती रही। वीडियो चलती देख वहां गाड़ियां रुकना शुरू हो गई। ड्राइवरों द्वारा वीडियो के चलने की शिकायत बिलबोर्ड ऑपरेट करने वाली कंपनी ट्रिपल कम्यूनिकेशन्स को की गई और वीडियो को हटाया गया।

वजह

पुलिस जांच के दौरान सामने आई हैरान कर देने वाली सच्चाई

पुलिस जांच के अनुसार यह काम एक हैकर का था, जिसने डिजिटल बिलबोर्ड के कंट्रोल रूम को हैक कर लिया था ताकि वो ड्राइवर्स का ध्यान भटकाने के लिए ये अश्लील वीडियो चला सके। बिलबोर्ड पर चल रहे इस वीडियो को देख लोगों को हंसी आ रही थी, साथ ही इस घटना से काफी हतप्रभ भी थे। लेकिन राहत की बात यह है कि इस वीडियो के चलते कोई भी दुर्घटना घटित नहीं हुई।

जानकारी

इस तरह हैकर ने दिया घटना को अंजाम

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि हैकर किसी तरह उस जगह पहुंच गया जहां से बिलबोर्ड पर चलने वाली वीडियो को कंट्रोल किया जाता है। उसके बाद उसने कंप्यूटर्स को हैक कर लिया, जिसकी सहायता से उसने अश्लील वीडियो चला दी।

जानकारी

पुलिस की पकड़ से बाहर है हैकर

आपको बता दें कि फिलहाल यह हैकर पुलिस की पकड़ से बाहर है, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद इस हैकर को अमेरिकी कानून के मुताबिक 90 दिन की जेल के साथ-साथ 500 डॉलर का जुर्माना देना पड़ेगा। इसके अलावा बिलबोर्ड कंपनी के ऑफिस में बिना इजाजत घुसने का मुकदमा भी उस पर चलाया जाएगा और कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।