
फूड कॉम्बिनेशन की सूची में गुलाब जामुन के साथ दही भी हुआ शामिल, देखिए वायरल वीडियो
क्या है खबर?
आपने अभी तक गुलाब जामुन के साथ रबड़ी तो खाई होगी, लेकिन अगर आपको गुलाब जामुन के साथ दही मिलाकर दिया जाए तो क्या आप इसे खाना पसंद करेंगे?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विक्रेता ग्राहक को गुलाब जामुन को दही के साथ परोसते हुए नजर आ रहा है।
इस अजब-गजब फूड कॉम्बिनेशन का वीडियो वायरल हो रहा है।
आइए जानते हैं कि यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर क्या प्रतिक्रियाएं दीं।
वायरल वीडियो
फूड ब्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर गौरव वासन नामक एक फूड ब्लॉगर ने शेयर किया है।
वीडियो में विक्रेता ग्राहक को एक कटोरी में गुलाब जामुन और उसके बगल में एक बड़ी चम्मच दही डालकर परोसते हुए दिख रहा है।
इस अनोखे डिश को परोसते हुए विक्रेता ने कहा कि यह उनके वहां की दूसरी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली डिश है।
इस डिश की कीमत प्रत्येक प्लेट 50 रुपये है।
जानकारी
अनोखे फूड कॉम्बिनेशन का वीडियो हो रहा वायरल
इंटरनेट पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अभी तक इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि, यह जानकारी नहीं मिली है कि यह वीडियो कहां का है।
प्रतिक्रिया
यूजर्स ने डिश को स्वास्थ्य के लिए बताया हानिकारक
इस अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन को देखकर ज्यादातर यूजर्स निराश हो गए और उनका मन खराब हो गया।
एक यूजर ने लिखा, 'इस डिश में थोड़ा नमक भी छिड़क देते। यह अब तक का सबसे खराब कॉम्बिनेशन है।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह बहुत ही अनहेल्दी है। दही के साथ तेल हानिकारक है।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'इससे अच्छा तो जहर ही पिला दो।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'गुलाब जामुन प्रेमियों पर अब और कितना जुल्म करेंगे।'
अन्य डिश
पहले भी गुलाब जामुन से बनी थी अजीब डिश
इससे पहले गुलाब जामुन को समोसे के साथ मिलाकर एक नया फूड कॉम्बिनेशन बनाया गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था।
वीडियो में समोसे के अंदर आलू के बजाय गुलाब जामुन भरकर गर्म तेल में डालकर तल लिया गया था।
आमतौर पर सभी को समोसे का स्वाद तब सबसे ज्यादा अच्छा लगता है, जब उनमें मसालेदार आलू भरे हों न कि स्वादिष्ट मिठाई।
इस अजीब डिश पर भी लोगों की गजब प्रतिक्रियाएं दी थी।
ट्विटर पोस्ट
क्या आपने ट्राई किया 'गुलाब जामुन समोसा'?
Finally it’s high time to say good bye to 2021!!! #Gulabjamunsamosa? #nust #nadra #SaudiArabia #OmicronVarient pic.twitter.com/tYbVHHpytN
— Shah Kashf (@shahoflhr) December 29, 2021