पान डोसा के बाद बाजार में आया 'गुलाब जामुन डोसा', जानिए इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
अभी तक आपने कई अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन के बारे में सुना होगा। इनमें 2 अलग-अलग व्यंजनों को साथ मिलाकर एक नई डिश तैयार कर दी जाती है, जिसके बारे में जानकर लोगों का सिर ही घूम जाता है। इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया पर एक और अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक विक्रता 'गुलाब जामुन डोसा' बनाता है और इसे आइसक्रीम के साथ परोसता है।
ट्विटर पर साझा किया गया वीडियो
इस वीडियो को ट्विटर पर माया नामक यूजर ने साझा किया है। इसमें एक विक्रेता सबसे पहले गर्म तवे पर बन रहे डोसा के ऊपर 7-8 गुलाब जामुन रखता है। इसके बाद वह सभी गुलाब जामुन को अच्छे से मैश करके डोसा पर फैला देता है और फिर कुछ कटे हुए मेवे डालता है। अब डोसे की परफेक्ट गार्निशिंग के लिए वह डोसा के ऊपर एक स्कूप वेनिला आइसक्रीम और फिर ऊपर से एक गुलाब जामुन रखता है।
यहां देखिए गुलाब जामुन डोसा की रेसिपी का वीडियो
वायरल हो रहा है वीडियो
एक दिन पहले यानी 10 अगस्त को साझा किए जाने के बाद से इस वीडियो को 14,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'क्या आप इसे खाओगे?' हालांकि, यह वीडियो किस जगह का है, अभी इसका पता नहीं चला है। इस वायरल वीडियो ने डोसा प्रेमियों और गुलाब जामुन प्रेमियों को चौंका दिया है, जिसके बाद से यूजर्स इस अनोखे कॉम्बिनेशन पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वीडियो देखकर निराश हुए यूजर्स
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'हे भगवान! ये सब देखने से पहले मुझे उठा क्यों नहीं लिया।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह जिंदगी के हर दर्द का हल है क्योंकि ये कॉम्बिनेशन जहर है भाई।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ऐसे लोगों ने डोसा को मार दिया है। मैं कभी इसका स्वाद न चखूं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ऐसी बकवास चीजें बनाने वालों के खिलाफ भी कोई कानून होना चाहिए।'
इससे पहले पान डोसा की वीडियो हुई थी वायरल
इससे पहले पान डोसा की रेसिपी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो को ट्विटर पर हैप्पी नाम के एक यूजर ने साझा किया था और इसके कैप्शन में लिखा, 'पान डोसा, इस ग्रह को छोड़ने का समय आ गया है।' इस वायरल वीडियो ने कई यूजर्स को चौंका दिया और लोग इस तरह के अजीब फूड कॉम्बिनेशन को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे थे।