गिनीज बुक ने छीना दुनिया के सबसे उम्रदराज कुत्ते से विश्व रिकॉर्ड, यह बताई वजह
क्या है खबर?
एक कहावत है कि हर कुत्ते का दिन आता है। इसे सच करते हुए पुर्तगाल के एक मास्टिफ कुत्ते 'बॉबी' को गिनीज बुक ने दुनिया के सबसे उम्रदराज कुत्ते के रिकॉर्ड से नवाजा था। हालांकि, अब उससे यह खिताब छीन लिया गया है।
दरअसल, गिनीज बुक ने बॉबी का नाम इस रिकॉर्ड से हटा दिया है। सबूतों की कमी के कारण ऐसा किया गया है।
आइए जानते हैं बॉबी से उसका विश्व रिकॉर्ड क्यों छीना गया?
सबूत
इस वजह से छीना गया बॉबी का विश्व रिकॉर्ड
बॉबी से रिकॉर्ड छीने जाने के विषय में अधिकारियों ने बताया कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि उसकी उम्र उतनी ही है, जितनी उसके मालिकों ने बताई है।
गिनीज बुक ने कहा कि अब उनके पास रिकॉर्डधारक के रूप में बॉबी के दावे का समर्थन करने के लिए आवश्यक सबूत नहीं हैं।
इसके चलते दुनिया के सबसे लंबे वक्त तक जीवित रहने वाले कुत्ते के रिकॉर्ड से बॉबी का नाम खारिज कर दिया गया।
दावा
31 साल बताई गई थी बॉबी की उम्र
मालिकों द्वारा यह दावा किया गया था कि बॉबी करीब 31 साल और 5 महीने का था। बता दें कि ये कुत्ते के जीवन वर्षों के हिसाब से लगभग 220 साल हुए।
गिनीज बुक की तरफ से उसे दुनिया का सबसे बूढ़ा जीवित कुत्ता और अब तक का सबसे बूढ़ा कुत्ता घोषित करने के 8 महीने बाद अक्टूबर में बॉबी की मौत हो गई थी।
बता दें, आमतौर पर कुत्ते करीब 10-13 साल तक ही जीते हैं।
सवाल
पशु चिकित्सा विशेषज्ञों ने उठाए सवाल
जैसे ही बॉबी को इस रिकॉर्ड से नवाजा गया, पशु चिकित्सा विशेषज्ञों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए थे।
1999 में बॉबी की ऑनलाइन तस्वीरों से पता चलता है कि उसके पंजे उस कुत्ते से अलग रंग के थे, जो पिछले साल पुर्तगाल में मर गया था।
बॉबी की उम्र पुर्तगाल के राष्ट्रीय पालतू डाटाबेस पर दर्ज कराई गई थी, लेकिन यह मालिकों के दावे पर आधारित था और पालतू जानवरों की चिपिंग 2008 में ही शुरू हुई थी।
खंडन
बॉबी की उम्र के दावे को बताया गया झूठा
बॉबी के निधन के कुछ ही दिनों बाद पशुचिकित्सक और रॉयल कॉलेज ऑफ वेटरनरी सर्जन के परिषद डैनी चेम्बर्स ने उसके 3 दशकों तक जीवित रहने के दावे को झूठा बताया।
चेम्बर्स ने कहा कि वेटरनरी वॉइस ग्रुप के 18,000 सदस्यों में से किसी एक ने भी इस बात को नहीं माना कि बॉबी वास्तव में 31 वर्ष का था।
उन्होंने कहा, "यह एक इंसान के लिए करीब 200 साल जीने के बराबर है, जो पूरी तरह से असंभव है।"
जानकारी
जांच-पड़ताल से हुआ यह खुलासा
वायर्ड पत्रिका की जांच में पता चला कि पुर्तगाली डाटाबेस में बॉबी का कोई पंजीकरण उपलब्ध नहीं था, जो मालिकों के दावों की पुष्टि या खंडन कर सके। बॉबी के मालिक लियोनेल कोस्टा ने पत्रिका के सवालों का जवाब नहीं दिया।
घोषणा
सबूतों के मद्देनजर रिकॉर्ड से हटाया गया बॉबी का नाम
गिनीज बुक के मार्क मैककिनले ने घोषणा करते हुए कहा की बॉबी को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है।
उन्होंने बताया, "हम अपने सभी रिकॉर्ड शीर्षकों की सटीकता को सुनिश्चित करने में बहुत गर्व महसूस करते हैं। पशुचिकित्सकों और विशेषज्ञों द्वारा उठाई गई चिंताओं और मीडिया की जांच के निष्कर्षों के बाद हमने बॉबी का नाम रिकॉर्ड से खारिज करना जरूरी समझा।"
पिछला रिकॉर्ड धारक ऑस्ट्रेलिया का मवेशी कुत्ता ब्लूई था, जिसकी उम्र 29 साल-5 महीने थी।