छत्तीसगढ़: 50 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप रहा जोड़ा, अब बच्चों ने करवाई शादी
कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लुका छुपी' शायद आप में से कई लोग देख ही चुके होंगे जो लिव-इन रिलेशनशिप पर आधारित है। आज हम इस बॉलीवुड फिल्म के बारे में इसलिए बात कर रहे हैं, क्योंकि हाल ही में सामने आए एक मामले ने सबको हैरान कर दिया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ का एक बुजुर्ग जोड़ा 50 सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था, जिसने बीते शनिवार को अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बांध दिया।
बच्चों ने करवाई अपने बुजुर्ग माता-पिता की शादी
यह मामला छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले का है, जहां बीते शनिवार 73 वर्षीय सुकाल निषाद (दूल्हा) और 67 वर्षीय गौतरहिन (दूल्हन) की शादी हुई। यह जोड़ा पिछले 50 सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था और इनके बच्चे भी हैं, जिन्होनें पूरे रीति-रिवाजों से अपने माता-पिता की शादी करवाई। दरअसल, बुजुर्ग जोड़े की इच्छा थी कि सामाजिक रस्मों को पूरा करके वे बाकि का जीवन साथ बिताएं, जिसे उनके बच्चों ने पूरा किया।
माली हालत ठीक न होने की वजह से नहीं हो पाई थी बुजुर्ग जोड़े की शादी
जानकारी के मुताबिक, जब सुकाल युवा थे तब वह अपने किसी रिश्तेदार के लिए लड़की देखने बिरसिंगी गांव गए थे, जहां उन्हें लड़की की छोटी बहन गौतरहिन पसंद आ गई। इसके बाद दोनों में बातें और मुलाकातें होने लगीं। कुछ समय बाद दोनों ने एक साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया। मगर, तब सुकाल की माली हालत ठीक नहीं थी, जिस वजह से दोनों शादी किए बिना पति-पत्नी की तरह जिंदगी बसर करने लगे, जिसका विरोध किसी ने नहीं किया।
माता-पिता की शादी से बेहद खुश हैं बच्चे
मान्यता के अनुसार, शादी जीवन में जरूरी है। इसी वजह से सुकाल ने हमउम्र बुजुर्गों के बीच शादी करने की इच्छा जाहिर की थी। गांव के सरपंच पवन चंद्रौल ने बताया कि गांव में रामायण कार्यक्रम के दौरान दोनों की शादी करवाई गई है। वहीं, सुकाल के दो बेटे और एक बेटी हैं, जिनमें से उनके बेटे दिलहरन ने बताया कि वह और उनके भाई-बहन पिता की इस इच्छा को पूरा करके बेहद खुश हैं।
बुजुर्गों की शादी में शामिल हुईं उनकी 13 नाती-पोतियां
सुकाल और गौतरहिन के दो बेटे, एक बेटी और 13 नाती-पोतियां हैं। बता दें कि सुकाल के दोनों बेटों की चार-चार बेटियां हैं और उनकी बेटी विमल की भी पांच बेटियां हैं जो अपने नाना-नानी की शादी में शामिल हुईं।