100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2'
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। जब से यह फिल्म रिलीज हुई है, तभी से दर्शकों में उत्साह देखते ही बन रहा है।
फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब इसके खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का शतक लगा लिया है और 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है।
ट्विटर पोस्ट
समीक्षक तरण आदर्श ने शेयर की जानकारी
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म की कमाई का आंकड़ा शेयर किया है।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'फिल्म 'भूल भुलैया 2' सफलता की राह पर है। नई फिल्मों के आने के बावजूद यह दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। फिल्म ने बीते शुक्रवार को 6.52 करोड़ रुपये कमाए। शनिवार को फिल्म ने 11.35 करोड़ रुपये बटोरे। फिल्म की कुल कमाई 109.92 करोड़ रुपये हो गई है।'
बयान
फिल्म के 100 करोड़ रुपये कमाने पर क्या बोले कार्तिक?
अभिनेता कार्तिक का एक वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें वह सड़क किनारे स्थित एक ढाबे में खाना खाते हुए दिखे हैं।
कार्तिक इस वीडियो में कहते हुए नजर आए, "यह मेरी खुशी है कि फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये को पार कर गई है। यहां हर कोई एक ही खाना खाता है। मैं क्या कर सकता हूं? फिल्म ने 100 करोड़ रुपये कमाए हैं और मैं यहां पापड़ खा रहा हूं।"
प्रतिस्पर्धा
'भूल भुलैया 2' ने 'धाकड़' और 'अनेक' को दी पटखनी
'भूल भुलैया 2' का बॉक्स ऑफिस पर एकक्षत्र राज रहा है। 20 मई को ही रिलीज हुई कंगना रनौत की 'धाकड़' 'भूल भुलैया 2' को कोई टक्कर नहीं दे पाई।
समीक्षकों का मानना है कि 'भूल भुलैया 2' के कारण ही कंगना की 'धाकड़' फ्लॉप हुई है।
27 मई को रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की 'अनेक' की ओपनिंग भी फीकी रही। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे को मात्र दो करोड़ रुपये कमाए।
कीर्तिमान
'भूल भुलैया 2' ने ध्वस्त किए ये रिकॉर्ड
भूल भुलैया 2 ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर 55.96 करोड़ रुपये कमाए।
इस आंकड़े के साथ 'भूल भूलैया 2' ने आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और अक्षय कुमार स्टारर 'बच्चन पांडे' समेत सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म होने का रिकॉर्ड बना चुकी है। ओपनिंग डे को ही फिल्म ने 14 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
यह कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म भी बन चुकी है।
फिल्म
फिल्म में कार्तिक के साथ खूब जमी कियारा की जोड़ी
'भूल भुलैया 2' में कार्तिक के अलावा तब्बू और कियारा आडवाणी भी नजर आई हैं। अनीस बाज्मी ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म में राजपाल यादव और संजय मिश्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं।
फिल्म में विद्या बालन की जगह कियारा मंजुलिका बनकर लौटी हैं। इसमें कार्तिक भूतों से गुफ्तगू करते नजर आएंगे। फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ हॉरर का समावेश है।
इसे एक मनोरंजक फिल्म माना जा रहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'भूल भुलैया 2' 2007 में आई कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल है। ऑरिजनल फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन के अलावा अमीषा पटेल, परेश रावल और राजपाल दिखे थे। यह फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी।