
मशहूर गायक एड शीरन के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी, उनके बचपन का ड्रम हो रहा नीलाम
क्या है खबर?
एड शीरन एक अंग्रेजी गायक और गीतकार हैं, जिनके दुनियाभर में लाखों प्रशंसक हैं। 'परफेक्ट' और 'फोटोग्राफ' जैसे गीतों ने उन्हें सभी का पसंदीदा बना दिया और आज बच्चा-बच्चा उनका नाम जानता है। भारतीय संगीत में भी एड की दिलचस्पी है, जिसके चलते उन्होंने हाल ही में अरिजीत सिंह के साथ 'सेफायर' गाना बनाया था। अब इस होनहार गायक के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, उनके बचपन के ड्रम सेट की नीलामी हो रही है।
नीलामी
कब और कहां होगी इस ड्रम की नीलामी?
इस ड्रम सेट की नीलामी का आयोजन इंग्लैंड के छोटे-से शहर स्टोमार्केट में स्थित 'बिशप और मिलर' नामक नीलामीघर करवा रहा है। यह वाद्य यंत्र एक ऑनलाइन नीलामी का हिस्सा रहेगा, जिसके दौरान गायक की कई अन्य वस्तुएं भी बेची जाएंगी। नीलामी 19 सितंबर को दिन में 3 बजे खत्म हो जाएगी, जिससे पहले लोग ड्रम सेट को हासिल करने के लिए ऑनलाइन बोली लगा सकते हैं। इस ड्रम की अनुमानित कीमत 5.99 लाख रुपये तय की गई है।
ड्रम
एड की मां ने उन्हें भेंट किया था यह ड्रम
एड के लिए यह ड्रम किट बेहद खास हुआ करती थी, क्योंकि यह उनकी मां का एक तोहफा थी। इसे वह किशोरावस्था के दौरान बजाया करते थे, जब वह संगीत सीख रहे थे और अपने करियर की ओर कदम बढ़ा रहे थे। इस सेट में एक बास ड्रम, टॉम्स, एक फ्लोर टॉम, एक स्नेयर, झांझ और स्टूल शामिल हैं। इसे एड ने अपने हाथों से नारंगी और हरे रंग से पेंट किया था और इसपर उनके हस्ताक्षर भी मौजूद हैं।
पिछली नीलामी
इससे पहले भी नीलाम हुआ था यह ड्रम
एड का यह ड्रम पहले भी नीलाम हो चुका है। इससे पहले यह ड्रम किट 2016 में 'EACH' की नुक अपील चैरिटी नीलामी में बेची गई थी। इस दौरान एड की ड्रम पर हस्ताक्षर करते हुए कई तस्वीरें भी सामने आई थीं। उस नीलामी से मिलने वाली सारी धनराशि एड ने दान कर दी थी। अब सालों बाद इसे फिर से नीलाम किया जा रहा है। इसका फायदा उठाते हुए आप इस ड्रम के अगले मालिक बन सकते हैं।
हस्ताक्षर
एड ने ड्रम पर लिखे हैं प्यार भरे संदेश
एड ने इस ड्रम पर न केवल हस्ताक्षर किए, बल्कि एक संदेश भी लिखा था। उन्होंने काले रंग के मार्कर से लिखा था, "यह मेरा पुराना ड्रम किट था, प्रेम एड xxxx।" इसके बाद उन्होंने ड्रम पर मजाकिया अंदाज में लिखा, "जेम्स! रोज मेरी किट बजाना। पड़ोसियों को मेरी तरह परेशान करना।" इस ड्रम को एड ने बहुत इस्तेमाल किया था, जिस वजह से इसपर कई छोटे-छोटे छेद हो गए हैं।
बोली
नीलामीघर को है इस नीलामी की सफलता की उम्मीद
बिशप एंड मिलर के संगीत विशेषज्ञ मिकी हिगिन्सन ने कहा, "यह ड्रम सिर्फ एक वाद्य यंत्र नहीं है। यह एड के बचपन का हिस्सा है और वही उपकरण है, जिसके माध्यम से उन्होंने अपना जुनून विकसित किया।" इसके साथ EACH का एक कार्ड और 2 पोस्टकार्ड भी बेचे जाएंगे, जिनमें एड को 2016 में नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में परफॉर्म करते हुए दिखाया गया है। नीलामीघर इस नीलामी को लेकर उत्सुक है और इसकी सफलता की आशा कर रहा है।