
अमेरिका: मैकडॉनल्ड्स पर लगा 6.5 करोड़ रुपये का जुर्माना, चिकन नगेट्स से जल गई थी बच्ची
क्या है खबर?
अमेरिका के दक्षिण फ्लोरिडा की एक जूरी ने मैकडॉनल्ड्स और फ्रेंचाइजी अपचर्च फूड्स को एक परिवार को 6.56 करोड़ रुपये का जुर्माना देने का फैसला सुनाया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 साल पहले परिवार की 4 वर्षीय बच्ची पर मैकडॉनल्ड्स के चिकन नगेट्स गिर गए थे, जिसके कारण वह बुरी तरह से जल गई थी।
इसके बाद बच्ची के माता-पिता ने मैकडॉनल्ड्स के खिलाफ मुकदमा दायर किया था, जिसका फैसला जूरी ने अब सुनाया है।
मामला
क्या है 4 साल पहले की घटना?
साल 2019 में ओलिविया काराबालो महज 4 वर्ष की थी। ओलिविया की माता फिलाना होम्स और पिता हम्बर्टो काराबालो एस्टेवेज ने फोर्ट लॉडरडेल के पास टैमरैक में मैकडॉनल्ड्स से 2 हैप्पी मील ऑर्डर किया था।
इसमें गर्म चिकन नगेट्स भी थे, जो बच्ची के पैर के ऊपर गिर गए और इसके कारण वह बुरी तरह जल गई।
इसके बाद ओलिविया के माता-पिता ने फ्रेंचाइजी पर मुकदमा दर्ज कर हर्जाने के तौर पर 1.23 अरब रुपये की मांग की थी।
फैसला
जूरी ने 2 घंटे तक विचार-विमर्श के बाद सुनाया फैसला
इस पूरे मामले पर बीते बुधवार को लगभग 2 घंटे तक जूरी ने विचार-विमर्श करने के बाद फैसला लिया।
जूरी ने बच्ची के पैर में पड़े घाव और उसकी पीड़ा को देखते हुए फ्रेंचाइजी को परिवार को 8,00,000 डॉलर (लगभग 6.5 करोड़ रुपये) देने का आदेश दिया।
जूरी ने कहा कि मैकडॉनल्ड्स अपने ग्राहकों को गर्म भोजन के जोखिम के बारे में चेतावनी देने में विफल रहा, इसलिए उस पर यह जुर्माना लगाया गया है।
जानकारी
फैसले से खुश हैं ओलिविया की मां
कोर्ट के इस फैसले से होम्स काफी खुश हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह वास्तव में बहुत खुश हैं कि कोर्ट ने ओलिविया की आवाज सुनी और इस मामले पर निष्पक्ष फैसला लिया।
बयान
जूरी के फैसले से निराश हैं फ्रेंचाइजी के मालिक
कोर्ट के फैसले के बाद इस मामले पर फ्रेंचाइजी के मालिक-संचालक ब्रेंट अपचर्च ने कहा, "इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए परिवार के प्रति हमारी सहानुभूति है क्योंकि हम ग्राहक की सुरक्षा को सबसे अधिक प्राथमिकता देते हैं। हालांकि, हम आज के फैसले से बहुत निराश हैं क्योंकि तथ्य बताते हैं कि फ्लोरिडा के टैमरैक में हमारे रेस्टोरेंस ने हैप्पी मील को पकाते और परोसते समय वास्तव में उन सभी प्रोटोकॉल का पालन किया था।"