हवाई अड्डे पर महिला भूल गई अपना नवजात बच्चा, फ़्लाइट को मजबूरन लौटना पड़ा वापस
क्या है खबर?
आप भी यात्रा पर जाते होंगे तो कोई न कोई सामान भूल जाते होंगे। हवाई अड्डे पर छोटा बैग या सामान भूलना असामान्य नहीं है।
ऐसे मामलों में आमतौर पर भूली हुई चीज़ को इकट्ठा करने के लिए फ़्लाइट को हवाई अड्डे पर वापस लौटने की अनुमति नहीं दी जाती है, जब तक कोई बड़ी आपात स्थिति न हो।
हाल ही में एक महिला अपने बच्चे को हवाई अड्डे पर भूल गई, जिसकी वजह से फ़्लाइट को वापस लौटना पड़ा।
गलती
फ़्लाइट में बैठने के बाद हुआ गलती का अहसास
जानकारी के अनुसार जेद्दाह के किंग अब्दुल अजीज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाल ही में एक सऊदी माँ अपने नवजात बच्चे को भूल गई।
इसके बाद वह घटना से अनजान होकर सऊदी अरब की फ़्लाइट में बैठ गई।
गल्फ़ न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, जब उसे अपनी गलती का अहसास हुआ तब फ़्लाइट में आपात स्थिति उत्पन्न हो गई।
उसके इस अहसास ने पायलट को फ़्लाइट को वापस मोड़ने पर मजबूर कर दिया।
सोशल मीडिया
वायरल हो रहा है वापस लौटने का अनुरोध
रिपोर्ट के अनुसार जेद्दा से कुआलालंपुर जाने वाली फ़्लाइट SV832 की एक महिला यात्री ने केबिन क्रू को सूचित किया कि वह हवाई अड्डे पर अपने बच्चे को भूल गई है।
महिला की सूचना के बाद फ़्लाइट को जेद्दा किंग से अब्दुलअजीज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तरफ़ वापस मोड़ा गया।
अब पायलट द्वारा हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) ऑपरेटरों से हवाई अड्डे पर लौटने का अनुरोध करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अनुरोध
हमारे लिए ये सब पूरी तरह से नया- ATC
आपको बता दें पायलट ने ATC को सूचित करते हुए कहा, "यह उड़ान वापस आने का अनुरोध कर रही है। एक यात्री प्रतीक्षा क्षेत्र में अपने बच्चे को भूल गई है, जो बहुत बुरा है।"
पायलट के अनुरोध के जवाब में ATC ऑपरेटर ने कहा, "ठीक है गेट पर वापस जाओ। यह हमारे लिए पूरी तरह से नया है।"
फ़्लाइट हवाई अड्डे पर वापस आने के बाद माँ और बच्चे के पुनर्मिलन के बाद इस विचित्र घटना का अंत हुआ।
लापरवाही
पहले भी हो चुकी है ऐसी ही घटना
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पिछले साल अक्टूबर में, एक जर्मन जोड़े ने अपनी 5 साल की बेटी को एक हवाई अड्डे पर छोड़ दिया था।
बाद में पुलिस ने लड़की को एयरपोर्ट के आसपास टहलते हुए पाया। जवाब में, माँ ने बताया कि उसको लगा की बच्ची अपने पापा के पास है।
वहीं हाल ही में एक फ्लाइट में व्यक्ति को सिगरेट पिने की तलब लगी, जिसकी वजह से फ्लाइट को वापिस एयरपोर्ट की तरफ मोड़ना पड़ा था।