LOADING...
मशहूर K-पॉप बैंड 'सेवेंटीन' की लाबूबू गुड़िया होगी लाखों रुपये में नीलाम, जानिए क्या है खासियत
K-पॉप बैंड 'सेवेंटीन' की लबुबू गुड़िया हो रही हैं नीलाम

मशहूर K-पॉप बैंड 'सेवेंटीन' की लाबूबू गुड़िया होगी लाखों रुपये में नीलाम, जानिए क्या है खासियत

लेखन सयाली
Jun 14, 2025
12:19 pm

क्या है खबर?

इन दिनों सभी की जबान पर लाबूबू गुड़िया का ही नाम है, जो थोड़ा प्यारा और डरावना खिलौना है। ये गुड़िया असल में विचित्र राक्षस होती हैं, जिन्हें एक दशक पहले हांगकांग के कलाकार कासिंग लुंग ने बनाया था। अब इनकी लोकप्रियता पूरी दुनिया में फैल गई है, जिसे देखते हुए दक्षिण कोरिया के मशहूर बैंड 'सेवेंटीन' ने भी अपने सभी सदस्यों की लाबूबू गुड़िया बनवाई हैं। यह लिमिटेड एडिशन वाली लाबूबू होंगी, जिन्हें लोग खरीद भी सकते हैं।

सेवेंटीन

सेवेंटीन के लिए बनवाई गईं 14 गुड़िया

सेवेंटीन K-पॉप बैंड ने चीनी खिलौना निर्माता 'पॉप मार्ट' के साथ साझेदारी करके खास तरह की लाबूबू गुड़िया बनवाई हैं। इस लिमिटेड एडिशन वाले लांच के लिए कुल 14 गुड़िया तैयार की गई हैं, जो बैंड के सदस्यों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैं। इन्हें 11 जून को सेवेंटीन के आगामी गीत 'बैड इन्फ्लुएंस' के रिलीज से पहले दुनिया के सामने पेश किया गया था। अब इन्हें नीलाम करने की तैयारी की जा रही है।

गुड़िया

कैसी दिखती हैं सेवेनटीन वाली लाबूबू गुड़िया?

हर गुड़िया का आकार 6.7 इंच लंबा है और उनपर सेवेंटीन का लोगो लगा है। यह पहली बार है, जब लाबूबू गुड़िया के बाल जुगनू हरे रंग के बनाए गए हैं और उन्हें स्लेटी कपड़े पहनाए गए हैं। इन सभी गुड़िया को मिश्रित धातुओं से बने जेवर पहनाए गए हैं और उनके पैरों के नाखूनों पर काले रंग की नेल पॉलिश लगाई गई है। इस साझेदारी में जापान के लक्जरी फैशन ब्रांड 'सैकाई' का भी सहयोग है।

नीलामी

लाखों रुपये में लग सकती है इन लाबूबू की कीमत

इन लाबूबू खिलौनों की नीलामी का आयोजन जूपिटर नामक नीलामीघर द्वारा करवाया जा रहा है। यह फैरेल विलियम्स का नीलामीघर है, जिन्होनें 'बैड इन्फ्लुएंस' गीत का उत्पादन किया है। सेवेंटीन वाली लाबूबू गुड़िया को खरीदने के लिए लोग ऑनलाइन बोली लगा सकते हैं। शुरुआत में इनके 25,000 से 43,000 रुपये में बिकने की उम्मीद थी, लेकिन कुछ की बोली पहले ही 1.89 लाख रुपये तक जा चुकी है। नीलामी से मिलने वाली आय एक चैरिटी में लगा दी जाएगी।

अन्य वस्तुएं

नीलामी में बिकने वाली हैं ये अन्य वस्तुएं

लाबुबू के साथ-साथ सेवेंटीन के प्रशंसक सैकाई कंपनी के कपड़े भी खरीद सकते हैं। इस नीलामी में चमड़े की जैकेट, हुडी और टोपी आदि मौजूद रहने वाली हैं। साथ ही प्रशंसकों को सेवेंटीन के 11 सदस्यों के हस्ताक्षर वाली सफेद टी-शर्ट खरीदने का भी मौका मिलेगा। इसके अलावा, यून नामक कंपनी द्वारा बनाए गए 2 सुंदर हार भी नीलामी का हिस्सा रहेंगे, जिन्हें खास तौर से सेवेंटीन के लिए तैयार किया गया था।

लाबूबू

आखिर क्यों लोकप्रिय हो रही हैं लाबूबू गुड़िया?

लाबूबू गुड़िया न केवल खिलौने के तौर पर पसंद की जा रही हैं, बल्कि इन्हें एक फैशन एक्सेसरी भी माना जाने लगा है। इनकी लोकप्रियता का एक बड़ा कारण है इनकी अनूठी और विचित्र डिजाइन वाली बनावट। इन्हें 'ब्लाइंड बॉक्स' वाली पैकेजिंग में बेचा जाता है, जिसे खोलने पर ही पता चलता है कि आपको किस रंग की लाबूबू गुड़िया मिली है। इस जिज्ञासा के चलते भी इनकी बिक्री बढ़ती जा रही है। अब ये एक ब्रांड बन चुकी हैं।