इंग्लैंड: घूमने आए व्यक्ति को जहरीले सांप ने काटा, फिर भी पत्नी को दिया दोष
क्या है खबर?
इंग्लैंड के कोवेंट्री निवासी 56 वर्षीय टोनी मोहम्मद और उनकी पत्नी करीना ताउकुले गर्मी से राहत पाने के लिए अकसर कैंपिंग करने चले जाते हैं।
पिछली गर्मियों में दोनों कैंपिंग के लिए सफोल्क के साउथवोल्ड गए थे। टोनी ने दावा किया है कि उस दौरान ब्रिटेन के एकमात्र और सबसे जहरीले सांप ने उनके सिर पर काट लिया था। हालांकि, वह इसके लिए अपनी पत्नी को दोषी मानते हैं।
आइये उस समय की पूरी कहानी जानते हैं।
मामला
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैंपिंग के दौरान रात के समय जब टोनी सो रहे थे तो उन्हें सिर पर जलन महसूस हुई, लेकिन वह गहरी नींद में होने की वजह से ध्यान नहीं दे पाए और सिर को पोछकर दोबारा सो गए।
अगली सुबह जब उन्होंने माथे पर ध्यान दिया तो देखा कि जलन वाले हिस्से से तरल पदार्थ बह रहा है।
टोनी को लगा शायद उनको किसी मकड़ी ने काट लिया है, इसलिए वह डॉक्टर के पास गए।
इलाज
डॉक्टर भी नहीं पहचान पाए सांप के काटने के निशान
टोनी के घाव पर पपड़ी बन गई थी, जिसकी वजह से डॉक्टर भी अंदाजा नहीं लगा पाए कि आखिर वह घाव किस चीज का है।
उन्होंने सलाइन घोल से माथा साफ करके टोनी को कुछ एंटी-बायोटिक्स और एंटी-हिस्टामाइन क्रीम दे दी।
इसके बाद जब टोनी के घाव की पपड़ी उतर गई तो उन्हें माथे पर 2 निशान नजर आए। निशानों के आकार और उनकी दूरी देखकर टोनी ने बताया कि उन्हें किसी मकड़ी ने नहीं बल्कि सांप ने काटा है।
बयान
इस कारण पत्नी को दोषी मानते हैं टोनी
मीडिया से बात करते हुए टोनी ने कहा, "उस रात गर्मी बहुत ज्यादा थी, जिसके कारण ठंडी हवा के लिए मेरी पत्नी ने तंबू खुला रखने के लिए कहा। मैं भी बहस नहीं करना चाहता था, इसलिए मैंने पत्नी की बात मान की। मुझे लगता है कि उस दौरान ही सांप मेरे तंबू में घुस आया होगा और उसने मेरे सिर पर काट लिया होगा। ऐसा होने पर मुझे तुरंत चिकित्सा सलाह लेनी चाहिए थी।"
जानकारी
सांप काटने के बाद टोनी को दिखाई दिए थे ये संकेत
टोनी ने बताया कि 24 घंटे बाद उनकी आंखें भी सूज गई थी और त्वचा अलग दिखने लगी थी।
इसके एक हफ्ते बाद जब डॉक्टर ने टोनी की हालत पूछने के लिए उनसे संपर्क किया तो उन्हें माथे पर आए निशान के बारे में पता चला। डॉक्टर ने कहा कि ऐसे निशान मकड़ी के नहीं होते हैं। हालांकि, उन्होंने ये निशान देने वाले जानवरों के बारे में कुछ नहीं बताया।
फिलहाल टोनी अपनी पत्नी को इसका दोषी मान रहे हैं।