ट्रक से 'टोल टैक्स' वसूलता दिखा हाथी, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
क्या है खबर?
अपने दोस्ताना व्यवहार के लिए पहचान रखने वाले हाथी बुद्धिमान और सौम्य होते हैं। वे बार-बार अपनी मनोरंजक हरकतों से लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं।
हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक हाथी गन्ना खाने के लिए ट्रक ही रोक लेता है।
यह वीडियो डॉ अजयता नामक ट्विटर अकाउंट से साझा किया गया था और इसे 2,30,000 से अधिक बार देखा चुका है। इसे 1,000 रीट्वीट और 6,000 लाइक भी मिले हैं।
मामला
थाईलैंड का है मामला
साइनबोर्ड के मुताबिक, यह घटना थाईलैंड में हुई है। हाथी को गन्ना देने के बाद ट्रक अपनी आगे की यात्रा के लिए निकल जाता है।
इसके बाद हाथी दूसरे ट्रक से भी गन्ना इकट्ठा करने के लिए आगे बढ़ता है।
वीडियो जानवर की बुद्धिमत्ता का प्रमाण है, क्योंकि वह जानता है कि गन्ने से लदे ट्रक अक्सर सड़क से गुजरते हैं। ऐसे में वह अपनी भूख मिटाने के लिए उन्हें रोक लेता है।
वीडियो
हाथी ने हमला करने की बजाय शांति से निकाला गन्ना
वीडियो में दिख रहा है कि एक हाथी हाईवे के किनारे खड़ा है और वहां पर लिखा है, "सावधान- एलीफेंट क्रॉसिंग।"
वीडियो क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि हाथी गन्ना ले जा रहे एक ट्रक को रोकने के लिए आगे बढ़ता है।
हाथी किसी पर हमला करने की बजाय गन्ने से भरे ट्रक को पकड़ लेता है और एक गन्ने को निकालकर उसे चबाना शुरू कर देता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वायरल वीडियो
The Toll Tax collector.... pic.twitter.com/gCg47mmJZm
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) March 6, 2023
कैप्शन
'द टोल टैक्स कलेक्टर'
वीडियो को 'द टोल टैक्स कलेक्टर' कैप्शन के साथ शेयर किया गया था।
इस वीडियो ने सोशल मीडिया के बहुत सारे यूजर्स को प्रभावित किया है।
एक यूजर ने लिखा, 'काबिले तारीफ बात यह है कि यह लालची नहीं है। हर ट्रक से एक निवाला और वह उन्हें जाने देता है।'
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ट्रक चालक प्रशंसनीय रूप से कमाल के हैं। अच्छे कर्म!'
अन्य मामला
पहले भी सामने आ चुका है ऐसा वीडियो
साल 2020 में वायरल हुए एक अन्य वीडियो में एक हाथी को एक पेड़ से आम खाते हुए और गर्मी के मौसम में उनका स्वाद लेते हुए देया गया था।
भारतीय वन सेवा के कर्मचारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा की गई क्लिप को लगभग 5,000 बार देखा गया था।
वीडियो में देखा जा सकता था कि हाथी बगीचे में आम के पेड़ की ओर गया, शाखाओं को हिलाया और जमीन पर गिरे आमों का आनंद लिया।