उत्तर प्रदेश: मक्खियों के कारण नहीं हो रही इस गांव के लड़कों की शादी, लोग परेशान
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गांव में मक्खियों का आतंक इस तरह पसरा हुआ है कि कोई भी अपनी बेटी की शादी गांव के लड़कों से करने के लिए तैयार नहीं है। यहां मक्खियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि कुछ महिलाएं तो अपने पतियों का घर छोड़कर मायके चली गई हैं। इस समस्या के कारण लोग अपने रोजमर्रा के काम तक नहीं कर पा रहे हैं।
क्या है मामला?
यह मामला जिले के नवाबगंज विकासखंड के रूदवारा गांव का है। मक्खियों के आतंक से यहां के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। इस गांव में हजारों की तादाद में मक्खियां खाने पर बैठ जाती हैं, जिसके कारण लोग न तो ठीक से कुछ खा सकते हैं और न ही सो सकते हैं। इस कारण कोई पिता अपनी बेटी की शादी भी इस गांव में नहीं करना चाहता।
किस कारण गांव में बढ़ी मक्खियों की संख्या?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव में हमेशा से इस तरह के हालात नहीं थे। गांववालों का कहना है कि जब से गांव में पॉल्ट्री फॉर्म खुला है, तब से गंदगी और बदबू के कारण मक्खियां आ गई हैं। 5,000 की आबादी वाले इस गांव के लोग मक्खियों के आतंक से इतना परेशान हैं कि खाना-पीना भी मच्छरदानी के अंदर बैठकर करते हैं। मक्खियों के कारण यहां बीमारियों का खतरा भी अधिक बढ़ गया है।
इस मामले पर गांववालों ने क्या कहा?
मीडिया से बातचीत के दौरान गांववालों ने बताया कि पॉल्ट्री फॉर्म हाउस अवैध तरीके से चल रहा है, लेकिन 5 सालों से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा, "पहले पॉल्ट्री फॉर्म वाले गांव में दवा छिड़कते थे, जिससे मक्खियां कम आती थीं, लेकिन पिछले कुछ सालों से उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया। इस कारण मक्खियों की संख्या बढ़ गई। इस पर पोल्ट्री फॉर्म वालों से कुछ कहो तो कहेंगे कि तुम्हारी सुनवाई कोई नहीं करेगा।"
अधिकारियों ने क्या किया?
मक्खियों से निपटने के लिए यहां के लोगों की तरह प्रशासन भी लाचार दिख रहा है। मीडिया से बात करते हुए उन्नाव के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ऋषिराज ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद SDM हसनगंज को जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।