
नशे में धुत्त व्यक्ति को सांप ने काटा तो व्यक्ति ने उल्टा सांप को काट लिया
क्या है खबर?
कई ख़तरनाक जीवों में से साँप भी एक है। साँप का नाम सुनते ही अक्सर कई लोगों की हालत ख़राब हो जाती है।
साँप ज़हरीला है या नहीं, इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है। आमतौर पर साँप देखकर लोग उससे दूर भागने की कोशिश करते हैं।
लेकिन उत्तर प्रदेश में एक बड़ी ही अनोखी घटना देखने को मिली है, जिसमें नशे में धुत्त एक युवक ने साँप के काटने पर उसे दाँत से काटकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए।
घटना
घटना के समय नशे में धुत्त था युवक
बता दें कि यह अजीबो-गरीब घटना उत्तर प्रदेश के एटा जिले के असरौली गाँव की है, जहाँ रविवार रात को एक साँप ने राजकुमार नाम के एक युवक को काटा।
इसके बाद राजकुमार ने पलटकर साँप को काटा और उसके टुकड़े-टुकड़े कर डाले।
बताया जा रहा है कि जिस समय साँप को राजकुमार ने काटा, वह शराब के नशे में काफ़ी धुत्त था। उसे कुछ समझ में ही नहीं आ रहा था कि वह क्या और क्यों कर रहा है।
हालत
राजकुमार की हालत गंभीर
इस घटना पर राजकुमार के पिता बाबू राम का कहना था कि घटना के समय उनका बेटा शराब के नशे में काफ़ी धुत्त था।
अचानक घर में साँप घुस आया और उसने राजकुमार को काट लिया। इसके बाद राजकुमार ने भी साँप को अपने दाँत से काट-काटकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए। हालाँकि, बाद में राजकुमार की हालत काफ़ी गंभीर हो गई।
बाबू राम ने आगे कहा, "हम इतने गरीब हैं कि उसके इलाज का ख़र्च भी नहीं उठा सकते हैं।"
बयान
मरे हुए साँप का किया गया अंतिम संस्कार
वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि राजकुमार की हालत सच में बहुत ज़्यादा ख़राब है।
एक डॉक्टर ने बताया, "मेरे पास आकर जब राजकुमार ने कहा कि उसने साँप को काट लिया है, तो मुझे लगा कि मुझे सुनने में गलती हुई है और साँप ने ही उसे काटा है।"
डॉक्टर ने आगे कहा, "अभी उसकी हालत गंभीर है और उसे दूसरे अस्पताल रेफ़र किया गया है।"
बता दें कि मरे हुए साँप का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।