हवाई जहाजों में वापस लौटी डबल डेकर सीटें, बदल जाएगा सफर का अनुभव
साल 2021 में अलेजांद्रो नुनेज विसेंट नामक छात्र ने अपने कॉलेज प्रोजेक्ट के तौर पर इकोनॉमी एयरप्लेन सीटों के लिए डबल-स्टैक्ड कॉन्सेप्ट बनाया था, जिसे 2 साल बाद फिर से जर्मनी के हैम्बर्ग में एयरक्राफ्ट इंटिरियर्स एक्सपो (AIX) में प्रदर्शित किया गया है। डिजाइनर अलेजांद्रो ने कहा कि कई एयरलाइन पार्टनर इसमें रुचि व्यक्त कर रहे हैं और उसके डिजाइन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी बहुत वायरल हो रही हैं। आइए पूरी खबर के बारे में जानें।
एविएशन इंडस्ट्री के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है डिजाइन- अलेजांद्रो
अगर हवाई जहाज में ऐसी सीटें लगाई जाती हैं तो इकोनॉमी क्लास की यात्रा हमेशा के लिए बदल जाएगी। अलेजांद्रो के मुताबिक, यह डिजाइन एविएशन इंडस्ट्री के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। ये सीटें इस तरह की बनाई जाएगीं, जिसमें ऊपर की सीटों पर जाने के लिए सीढ़ियां होगीं और सीटों को आरामदायक बनाने के लिए उनकी गद्दी को कुशन जैसा सॉफ्ट बनाया जाएगा।
यहां देखिए डबल डेकर सीटों की तस्वीरें
इस तरह सुरक्षित रहेगा यात्रियों का सामान
वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अगर हवाई जहाज में ऐसी सीटें होगीं तो ओवरहेड केबिन स्पेस से भी छुटकारा मिलेगा। इस डिजाइन में बैठने के 2 स्तरों के बीच एक अलग स्थान शामिल है, जो यात्रियों के सामान को रखने के लिए बनाया जाएगा। अलेजांद्रो का मानना है कि इस डिजाइन को भविष्य में बोइंग 747 या एयरबस A-330 जैसे हवाई जहाजों में लागू किया जा सकता है।
निचली सीटें होगीं ज्यादा सुविधाजनक
इस डिजाइन में ऐसा दिखाया गया है कि नीचे की ओर सीटों में फुटरेस्ट के साथ अधिक लेगरूम है, जो ऊपरी सीटों के नीचे अच्छी तरह से फैला हुआ है। अलेजांद्रो ने कहा कि उनकी कंपनी का लक्ष्य डबल डेकर सीटों को मानक अर्थव्यवस्था वर्ग की सीटों की 2 पंक्तियों के साथ-साथ ओवरहेड बिन के वजन के समान बनाना है ताकि हवाई जहाज पर ज्यादा दबाव न पड़े।
डिजाइन को देखकर ये प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स
डिजाइन को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स मिली जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जहां कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई लोग इसका मजाकर उड़ाते हुए तरह-तरह के कंमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अगर भविष्य में विमानों को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा तो मुझे जहां भी जाने की जरूरत है, मैं पैदल चलना या नाव से जाना ज्यादा पसंद करूंगा।' एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस तरह की सीटें दम घोंट सकती हैं।