पाकिस्तानी रिपोर्टर ने गधे पर बैठकर की ऐसी रिपोर्टिंग की वीडियो हो गया वायरल
क्या है खबर?
अक्सर, रिपोर्टर एक अच्छी रिपोर्ट के लिए सारी हदें पार कर जाता है। कई बार वह कुछ ऐसा भी कर जाता है, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होती है।
हाल ही में एक ऐसा ही कारनामा पाकिस्तान के एक रिपोर्टर ने किया। आपको जानकर हैरानी होगी कि गधे के बारे में न्यूज़ रिपोर्ट करते समय रिपोर्टर ने गधे पर बैठकर रिपोर्टिंग की।
रिपोर्टर की इस हरकत का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
रिपोर्टिंग
रिपोर्टिंग के दौरान गधा करने लगा डांस
दरअसल पाकिस्तान के एक पत्रकार ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में साफ़-साफ़ दिख रहा है कि जियो न्यूज़ का एक पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर गधों की रिपोर्टिंग कर रहा हैं।
वीडियो में अमीन हफ़ीज़ नाम का रिपोर्टर पाकिस्तान में बढ़ रहे गधों के व्यापार और उनकी जनसंख्या के बारे में बता रहे हैं। रिपोर्टिंग की दौरान गधा अचानक डांस करने लगा, जिसका मज़ा अमीन ने भी लिया।
ट्विटर पोस्ट
गधे की सवारी कर रिपोर्टिंग करता पत्रकार
Donkey business flourishing in Lahore and look at the way my old Freind Amin Hafeez reporting donkey business by risking his life pic.twitter.com/FHYuQrYOqP
— Hamid Mir (@HamidMirPAK) December 19, 2018
चाँद नवाब
चाँद नवाब की रिपोर्टिंग आज भी है लोगों को याद
सोशल मीडिया पर आए दिन पाकिस्तानी वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई बार दिल दहला देने वाले तो कई बार ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसे देखकर लोग अपनी हँसी नहीं रोक पाते हैं।
कुछ साल पहले पाकिस्तानी रिपोर्टर चाँद नवाब का वीडियो वायरल हुआ था, जिसका एक सीन बॉलीवुड फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' में भी फ़िल्माया गया था।
इसी तरह का एक अन्य वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें कुत्तों ने तेज़ी से दौड़ लगाई तो रिपोर्टर डर गया था।
ट्विटर पोस्ट
कुत्तों के डर से गिरा रिपोर्टिंग करता पत्रकार
ईमानदार रिपोर्टर!
— Umashankar Singh (@umashankarsingh) December 9, 2018
कुत्तों के डर से कैमरे का फ़्रेम छोड़ा लेकिन साइन ऑफ़ में कैमरामैन का नाम नहीं। 👍
अब ये अपने ही मुल्क पाकिस्तान में ट्रोल हो रहा है। चाँद नवाब के बाद मैदान फाँद नवाब। pic.twitter.com/f1dKtWGUhw
इलाज
अस्पताल में किया जाता है गधों का इलाज
जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल जियो की एक रिपोर्ट के अनुसार लाहौर में गधों की संख्या बढ़ रही है।
लाइफ़स्टॉक पंजाब के मुताबिक़ पाकिस्तान गधों की संख्या के हिसाब से तीसरा बड़ा देश बन चुका है। गधों के मामले में पहले स्थान पर चीन है।
पाकिस्तान में गधों को बीमारी से दूर रखने के लिए प्रशासन ने अस्पताल भी बनवाया है। यहाँ गधों का मुफ़्त इलाज किया जाता हैं और उनकी हर ज़रूरत को पूरा किया जाता है।
मालिक
अस्पताल खुलने से गधों के मालिक हैं काफ़ी ख़ुश
एक रिपोर्ट के अनुसार लाहौर में 41 हज़ार से ज़्यादा गधे हैं। गधों की लगातार बढ़ती हुई जनसख्या को देखते हुए सरकार ने उनके लिए अस्पताल भी खोल दिया है।
यहाँ गधों का मुफ़्त में इलाज करके उन्हें बीमारियों से बचाया जाता है। अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि गधों को सेहतमंद बनाने के लिए उनको यहाँ पर दवाइयाँ भी पिलाई जाती हैं।
गधों का अस्पताल खुलने से गधों के मालिक काफ़ी ख़ुश हैं।
जानकारी
पाकिस्तान में माल ढुलाई का काम किया जाता है गधों से
पाकिस्तान में ज़्यादातर माल ढुलाई का काम गधों से ही किया जाता है। Rs. 25,000-30,000 में मिलने वाला एक गधा हर रोज़ Rs. 1,000 तक कमा लेता है। अस्पताल खुलने की वजह से गधों का कारोबार चमक गया है।