कनाडा: गलती से दान पेटी में डाल दिया दूसरे विश्व युद्ध का ग्रेनेड, मची सनसनी
क्या है खबर?
कई स्थानों पर ऐसी दुकानें होती हैं, जहां किसी नेक काम के लिए धन जुटाने के लिए पुराने सामान या कपड़ों की बिक्री होती है।
कनाडा में एक ऐसी ही दुकान से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर दान के लिए पेटी रखी हुई है, जिसमें कोई दूसरे विश्व युद्ध के समय का ग्रेनेड डालकर चला गया।
जैसे ही इस बात का पता चला, इलाके में सनसनी फैल गई और आनन-फानन में दुकान को खाली कराया गया।
खबर
दुकान के कर्मचारियों को मिला ग्रेनेड
एबॉट्सफोर्ड पुलिस विभाग ने इस घटना की जानकारी दी है।
दरअसल, विभाग को वैल्यू विलेज में बनी एक दुकान से फोन आया कि यहां दान पेटी में कोई विस्फोटक पदार्थ रखा हुआ है।
पुलिस विभाग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस हैरतअंगेज घटना की जानकारी दी। पोस्ट में कहा गया, 'लोग नहीं जानते की उन्हें थ्रिफ्ट दुकानों (पुराने सामान की दुकान) में कब क्या मिल सकता है। इस घटना के बाद यह बात सच हो गई।'
जांच
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान का निकला ग्रेनेड
अधिकारियों ने जांच में पाया कि ग्रेनेड एक निष्क्रिय मिल्स बम था। यह द्वितीय विश्व युद्ध के समय का है और अब इसमें विस्फोट नहीं हो सकता।
सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने स्टोर और आसपास की दुकानों को खाली करा दिया था। गंभीरता को देखते हुए बम-निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया।
जनता के लिए किसी भी जोखिम को कम करने के लिए अधिकारियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी।
घटना
पेपर वेट की तरह ग्रेनेड का उपयोग करता था दानकर्ता
अधिकारियों ने जानकारी दी कि दानकर्ता इसे पेपर वेट के रूप में इस्तेमाल करता था और उसका इसे दान करने का कोई इरादा नहीं था। उसने गलती से इसे दुकान के दान पात्र में डाल दिया था।
पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने ग्रेनेड को नष्ट कर दिया है।
इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और लोगों ने राहत की सांस ली।
बयान
पुलिस विभाग ने घटना को बताया दुर्लभ
पुलिस विभाग ने इस तरह की घटना को बेहद दुर्लभ बताया है।
अधिकारी ने कहा, "यह जानकर हमें बहुत राहत मिली कि ग्रेनेड को निष्क्रिय कर दिया गया है, फिर भी हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोग दान करने से पहले अपने सामान के बारे में सावधानी बरतें।"
उनका कहना है कि किसी भी दुकान या जगह पर दान करने से पहले सामान के विषय में जानकारी होनी चाहिए।