LOADING...
चीन: कुत्ते के डराने से गर्भवती महिला का हुआ गर्भपात, मालिक ने दिया लाखों का जुर्माना
कुत्ते के डराने से महिला को हुआ गर्भपात, मालिक ने चुकाया लाखों का जुर्माना (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सेल)

चीन: कुत्ते के डराने से गर्भवती महिला का हुआ गर्भपात, मालिक ने दिया लाखों का जुर्माना

लेखन सयाली
Sep 18, 2024
11:35 am

क्या है खबर?

कुत्ते प्यारे पालतू जानवर होते हैं, जो लोगों की खुशी को बढ़ा देते हैं। हालांकि, कई बार खतरा महसूस होने या किसी अन्य कारण से कुत्ते उग्र हो जाते हैं और लोगों पर हमला कर देते हैं। इसी तरह का मामला चीन से सामने आया है, जहां एक पालतू कुत्ता एक गर्भवती महिला के ऊपर कूद गया। इस घटना से डरकर महिला का गर्भपात हो गया और कुत्ते के मालिक को जुर्माने के तौर पर उन्हें लाखों रुपये देने पड़े।

मामला

सामान लेने गई थीं महिला तभी कुत्ते ने किया हमला

यान उपनाम वालीं 41 साल की गर्भवती महिला अपने घर के पास एक कूरियर लेने जा रही थीं। तभी अचानक एक गोल्डन रिट्रीवर कुत्ता एक इमारत से बाहर आया और उनपर कूद पड़ा। कुत्ते से डरकर यान अचानक पीछे हटीं और उनकी पीठ में चोट लग गई। साथ ही उन्हें अपने शरीर के निचले हिस्से में भी दर्द महसूस होने लगा। इसके बाद यान ने तुरंत पुलिस को बुलाया और इस पूरी घटना की जानकारी दी।

यान

यान 3 साल तक प्रयास करने के बाद हुईं थी गर्भवती

यान को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें रातभर डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया। अगली सुबह जांच हुई तो पता चला कि उनके बच्चे की दिल की धड़कन रुक चुकी है। यान इस खबर से पूरी तरह टूट गईं और कहा, "मैं 4 महीने से गर्भवती थी। मुझे दुख है कि मेरे बच्चे को बचाया नहीं जा सका।" 3 साल तक कई इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) सर्जरी कराने के बाद यान पहली बार गर्भवती हुई थीं।

भुगतान

अदालत ने ली को दिया 10 लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश

यान ने कहा, " इस गर्भपात के कारण मेरा दिल पूरी तरह से टूट गया है।" बता दें कि यान पर कूदने वाले कुत्ते के मालिक का नाम ली है। यान ने इस घटना के बाद ली के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। अदालत ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया और कुत्ते के कारण हुई शारीरिक और भावनात्मक परेशानी के लिए ली को करीब 10.5 लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया।

ली

मेरा कुत्ता किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकता- ली

ली ने अदालत के सामने इस बात को माना कि उन्होंने अपने पालतू कुत्ते को पट्टा नहीं पहनाया था। हालांकि, उनका कहना है कि उनका कुत्ता दृष्टिहीन लोगों के लिए एक सहायता पशु के रूप में काम करता है और वह किसी को हानि नहीं पहुंचा सकता। साथ ही ली ने यान पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें IVF के माध्यम से हुई अपनी गर्भावस्था से जुड़े जोखिमों को जानते हुए अधिक सावधानी बरतनी चाहिए थी।

कानून

चीन में पालतू कुत्तों को पट्टे में बांधकर रखना है अनिवार्य

चीन के पशु महामारी रोकथाम कानून के तहत, सार्वजनिक स्थानों पर पालतू जानवरों के मालिकों को अपने कुत्तों को पट्टे में बांधकर रखना चाहिए। ऐसा न करने पर मालिक को 2,000 रुपये या उससे अधिक का जुर्माना हो सकता है। अदालत ने कहा, "15 सप्ताह से अधिक की गर्भवती महिला का अपने घर के आस-पास चलना उचित है।" इस खबर के सामने आते ही लोग यान को सहानुभूति दे रहे हैं और उनके समर्थन में कमेंट कर रहे हैं।