मध्य प्रदेश: पहले बारिश कराने के लिए कराई मेंढक की शादी, बाढ़ आने पर करवाया तलाक़
क्या है खबर?
भारत में जब लोगों का काम पूरा नहीं होता है, तो काम पूरा करने के लिए कोई न कोई टोटका करते हैं।
यहाँ तक की लोग बारिश करवाने के लिए भी टोटका करते हैं। अच्छी बारिश के लिए सबसे प्रचलित टोटका है मेंढक-मेंढकी की शादी करवाना।
कुछ दिनों पहले यह टोटका मध्य प्रदेश में बारिश के लिए किया गया था, लेकिन ज़्यादा बारिश होने की वजह से बाढ़ आ गई और लोगों ने मेंढक-मेंढकी का तलाक़ करवा दिया।
आइए जानें।
जानकारी
शिव शक्ति मंडल के लोगों ने करवाया तलाक़
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेंढक-मेंढकी के तलाक़ का यह अजीबो-गरीब वाक़या मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने को मिला है।
DNA इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जिन्होंने भोपाल में मेंढक-मेंढकी की शादी कराई थी, उन्होंने ही उनका तलाक़ करवाया।
ओम शिव शक्ति मंडल के लोगों ने भोपाल के इंद्रपुरी में बुधवार को दोनों का तलाक़ करावाया। इस वाकए ने पूरे देश को हैरानी में डाल दिया है।
शादी
अच्छी बारिश की उम्मीद करते हुए 19 जुलाई को करवाई थी शादी
जब मध्य प्रदेश में बारिश नहीं हो रही थी, तब लोगों को सूखे की चिंता सता रही थी। इसलिए, अच्छी बारिश की उम्मीद करते हुए शिव शक्ति मंडल के लोगों ने 19 जुलाई, 2019 को मेंढक-मेंढकी की शादी करवाई थी।
लोगों का मानना था कि ऐसा करने से इंद्र देव प्रसन्न होंगे और प्रदेश में अच्छी बारिश होगी।
शादी के बाद इंद्र देव कुछ ज़्यादा ही ख़ुश हो गए और तब से प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है।
बयान
बारिश अब हो गई है विनाशकरी: ओम शिव शक्ति मंडल का एक सदस्य
मंडल के एक सदस्य ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "हमारी प्रार्थना सफल हुई। शादी के बाद ही मध्य प्रदेश में जमकर बारिश हुई, लेकिन बारिश अब विनाशकारी हो गई है। मज़बूत इरादों के साथ अब बारिश रोकने के लिए दोनों का तलाक़ कराया गया।"
बारिश
मध्य प्रदेश में हो चुकी है सामान्य से ज़्यादा बारिश
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अब इतनी बारिश हो चुकी है कि बाढ़ के हालात बन गए हैं और हर तरफ़ जनता त्राहिमाम कर रही है।
11 सितंबर तक मध्य प्रदेश में सामान्य से 26% ज़्यादा बारिश हो चुकी है। इस वजह से प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में बाढ़ का ख़तरा मंडरा रहा है।
केवल यही नहीं राजधानी भोपाल में तो बारिश लगभग 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने क़रीब पहुँच गई है। इससे लोगों में डर बना हुआ है।
डाटा
भोपाल में हो चुकी है सामान्य से 45% ज़्यादा बारिश
भोपाल में अब तक सामान्य से 45% ज़्यादा बारिश हो चुकी है। हालत यह है कि बीते एक सप्ताह से भोपाल के दो डैम कलियासोत और भदभदा के गेट खुले हुए हैं। वहीं, तीन साल बाद कोलार डैम के भी सभी गेट खोलने पड़े हैं।
हादसा
15 जून से वर्षा जनित हादसों में अब तक गँवा चुके हैं 198 लोग अपनी जान
आँकड़ों पर नज़र डालें तो पता चलता है कि मध्य प्रदेश में 15 जून से अब तक वर्षाजनित हादसों की वजह से 198 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद सहित प्रदेश के 32 जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।
इसके अलावा कहीं-कहीं अति भारी वर्षा होने की भी संभावना व्यक्त की गई है।