फ्रांस: पिता-बेटी ने साइकिल से सबसे बड़ी GPS ड्राइंग बनाकर कायम किया विश्व रिकॉर्ड, दिल बनाया
क्या है खबर?
फ्रांस की मैथिल्डे डी लैनोवेल नामक एक लड़की ने अपने 16वें जन्मदिन पर अपने पिता फ्रेडरिक के साथ मिलकर दुनिया को एक सकारात्मक संदेश देते हुए साहसिक यात्रा पर निकलने का फैसला लिया।
16 से 31 अगस्त तक दोनों ने देश में लगभग 2,162 किलोमीटर (1,343 मील) की दूरी तक साइकिल चलाई और इस दौरान दुनिया की सबसे बड़ी GPS ड्राइंग से एक दिल की छवि बनाई।
इसके साथ ही उन्होंने गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
मामला
पिछले रिकॉर्ड को देखकर प्रेरित हुए फ्रेडरिक
फ्रेडरिक ने कहा, "जब मैंने 1,025 किमी लंबी GPS ड्राइंग से बनी डायनासोर की छवि का पिछला रिकॉर्ड देखा तो मैंने तुरंत अपनी बेटी के सामने इसे आजमाने की इच्छा रखी और वह इसके लिए मान गई।"
उन्होंने बताया कि यह ड्राइंग एक अच्छे उद्देश्य के लिए बनाई गई है।
उनके मुताबिक, वे इस गतिविधि से 26,000 यूरो (22 लाख रुपये से अधिक) जुटाने में कामयाब रहे, जिससे 2 बच्चों की जान बचाने में मदद मिल सकती है।
बेटियां
4 बेटियों के पिता हैं फ्रेडरिक
फ्रेडरिक की 4 बेटियां हैं और उन्होंने अपनी बेटिंयों को उनके 16 साल के होते ही किसी साहसिक यात्रा पर ले जाने की योजना बनाई हुई है।
फ्रेडरिक का मानना है कि साहसिक यात्रा के अनुभव उनके और उनकी बेटियों के बीच के बंधन को मजबूत करते रहेंगे।
उनकी सबसे बड़ी बेटी ने मैराथन डेस सेबल्स में भाग लेकर 250 किलोमीटर की दौड़ लगाई थी, जबकि दूसरी बेटी मैथिल्डे के साथ उन्होंने रिकॉर्डतोड़ GPS ड्राइंग की याेत्रा पूरी की।
बयान
राह में आई एक बड़ी मुसीबत भी हुई आसानी से दूर
मैथिल्डे ने बताया कि इस यात्रा के दौरान उन्हें एक बड़ी तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा।
दरअसल, उनकी साइकिल की चेन, डिरेलियर गियर और बाइक के फ्रेम का हिस्सा टूट गया था और उन्होंने सोचा कि सब कुछ खत्म हो गया।
उसने आगे बताया कि उनके आसपास के लोगों ने उनकी मदद की और एक दिन के भीतर सब कुछ ठीक हो गया, जिसके बाद वे अपने लक्ष्य को पूरा करने में सफल रहे।
रिकॉर्ड
रिकॉर्ड बनाकर बहुत खुश हैं बेटी और पिता
रिकॉर्ड धारकों के अनुसार, इस रिकॉर्ड की ताकत यह है कि यह प्रतिबद्धता, खेल, एकजुटता और परिवार जैसे कई सकारात्मक मूल्यों को बढ़ावा देता है।
विश्व रिकॉर्ड बनाने पर वे दोनों खुश और गौरवांवित हैं और वे आगे भी ऐसे ही रिकॉर्ड कायम करने की कोशिश करेंगे।
फ्रेडरिक का कहना है कि वह अपनी 2 और बेटियों को भी उनके 16वें जन्मदिन पर एक खास यात्रा का हिस्सा बनाने की कोशिश करेंगे।