
इस दंपति ने कार से तय किया 116 देशों का सफर, बनाया विश्व रिकॉर्ड
क्या है खबर?
कई लोग रोड ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं, लेकिन एक दंपति को यह इतनी पसंद है कि उन्होंने कार के जरिए लगभग 116 देशों का सफर तय करके विश्व रिकॉर्ड ही बना डाला।
गिनीज बुक के मुताबिक, जेम्स रोजर्स और पेज पार्कर नामक दंपति ने कार से 116 देशों का दौरा किया और कार से लगातार यात्रा में सर्वाधिक देशों का दौरा करने का रिकॉर्ड कायम किया।
आइए उनके सफर के बारे में विस्तार से जानें।
रिकॉर्ड
रिकॉर्ड के लिए नहीं, दुनिया घूमने के लिए तय किया सफर- जेम्स
पनामा से लेकर जापान तक, दुनिया का कोई भी ऐसा हिस्सा नहीं है, जिसे जेम्स और पेज ने छोड़ा हो।
जेम्स ने कहा, "मैं कोई रिकॉर्ड बनाने के लिए नहीं निकला था, मैं बस दुनिया घूमना चाहता था।''
कपल ने यह सफर मर्सिडीज बेंज नामक कार से तय किया। इसके जरिए उन्होंने विभिन्न सीमाओं, खराब सड़कों, बर्फीले तूफानों और यहां तक कि युद्ध क्षेत्रों का भी रुख किया।
यात्रा
बहुत अनोखा और रोमांचकारी रहा सफर- जेम्स
एक इंटरव्यू में जेम्स ने कहा कि उनके सफर का हर एक दिन अनोखा और रोमांचकारी था।
जेम्स और पेज ने अपनी यात्रा के दौरान 2,45,000 किलोमीटर यानी 1,52,235 मील से अधिक की दूरी तय की, जो 1 जनवरी, 1999 को आइसलैंड में शुरू हुई थी।
इस सफर के दौरान वे असाधारण और सामान्य लोगों से मिले, महामारियों का सामना किया और कई तरह के भोजन का स्वाद भी चखा।
महाद्वीपों
कपल ने 6 अलग-अलग महाद्वीपों का किया रुख
जेम्स और पेज की यात्रा उन्हें 6 अलग-अलग महाद्वीपों में ले गई। वे इस बात को जानने के लिए इच्छुक थे कि और देशों के लोगों का रहन-सहन और संस्कृति कैसी है।
इस सफर को लेकर जेम्स ने यह भी कहा कि वे जिस भी देश में गए वहां का रहन-सहन दिलचस्प था और उन्हें नहीं पता कि उन्होंने और पेज ने अपनी यात्रा के दौरान कितना पैसा खर्च किया क्योंकि उनका ध्यान यादें बनाने पर था।
जानकारी
दुनिया घूमने का सफर जारी रखेगा कपल
जेम्स का कहना है कि यह जानना बेहद रोमांचक था कि उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ दिया। उनके दोस्त और परिवार के लोग इस बारे में जानकर बहुत खुश हैं।
उन्होंने आगे कहा कि वह और पेज इसी तरह और देशों का दौरा करना जारी रखेंगे क्योंकि कार से दुनिया का दौरा करना काफी अनुभवपूर्ण है।
अब वे फैमिली प्लनिंग भी कर रहे हैं और अपने बच्चों के साथ आगे का सफर तय करेंगे।