Page Loader
'बार्बी' फिल्म देखने के बाद कपल का हो गया ब्रेकअप, बॉयफ्रेंड ने कर दी थी आलोचना
बार्बी फिल्म देखने के बाद कपल का हुआ ब्रेकअप

'बार्बी' फिल्म देखने के बाद कपल का हो गया ब्रेकअप, बॉयफ्रेंड ने कर दी थी आलोचना

लेखन गौसिया
Aug 06, 2023
11:18 am

क्या है खबर?

बीते दिनों सिनेमाघरों में 'बार्बी' फिल्म ने दस्तक दी और तभी से दर्शकों पर इस फिल्म का खुमार देखने को मिल रहा है। हालांकि, कुछ लोगों ने बार्बी फिल्म की आलोचना भी की है। हाल ही में एक कपल बार्बी देखने गया था। फिल्म देखने के बाद बॉयफ्रेंड ने अच्छी प्रतिक्रियाएं नहीं दी, जिसके कारण युवती ने उससे ब्रेकअप कर लिया। युवती ने इस पूरी कहानी को रेडिट पर साझा किया है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

मामला

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, युवती ने रेडिट पोस्ट पर बताया कि फिल्म देखने के बाद उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप कर लिया है। उसने लिखा, 'मुझे पता था कि फिल्म देखने के बाद मेरा बॉयफ्रेंड फिल्म के संदेश से प्रभावित नहीं हुआ है। वह इस फिल्म को देखने के बाद नाराज है और उसने मुझसे कहा कि इसे मुझे अपनी महिला दोस्तों के साथ देखने के लिए आना चाहिए न कि उसके साथ।'

ब्रेकअप

बॉयफ्रेंड को क्यों नहीं पसंद आई फिल्म?

युवती के मुताबिक, फिल्म में बार्बीज और केन्स, दोनों को पितृसत्ता की बेड़ियों से मुक्त होते दिखाया गया है, जो उसके बॉयफ्रेंड को पसंद नहीं आया है। उसके इस व्यवहार से युवती समझ गई कि उसके बॉयफ्रेंड की सोच कैसी है। पोस्ट में युवती ने आगे लिखा कि यह पहली बार नहीं हुआ है कि उसका बॉयफ्रेंड महिलाओं के बारे में अजीब टिप्पणियां कर रहा हो।

जानकारी

महिलाओं के प्रति बॉयफ्रेंड के रवैये से थक चुकी थी युवती 

युवती ने पोस्ट पर लिखा, 'महिलाओं, LGBTQ समुदाय और अन्य चीजों के बारे में उसके बॉयफ्रेंड की अजीब टिप्पणियां हमेशा उनके बीच समस्या रही है, इसलिए मैं उसके इस रवैये से थक गई हूं, इसलिए मैंने अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया।'

प्रतिक्रिया

यूजर्स ने युवती के फैसले पर जताई सहमति

रेडिट पर कपल की कहानी जानकर यूजर्स भी युवती के रिश्ता खत्म करने के फैसले से पूरी तरह सहमति जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'उस व्यक्ति के पास जरूरत पड़ने पर आगे बढ़ने की ताकत नहीं थी। मुझे पता है कि आपको दुख हो रहा होगा, लेकिन आपने बिल्कुल सही काम किया है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर वह नारीवादी विषयों वाली फिल्म से इतना आहत हुआ है तो यह उसकी समस्या है। आपने बिल्कुल ठीक किया।'