
युवती ने चॉकलेट आइसक्रीम से बना दिए पकौड़े, देखिए अजीबोगरीब खाने का वायरल वीडियो
क्या है खबर?
आपने सोशल मीडिया और असल जिंदगी में अभी तक अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन के कई उदाहरण देखे होंगे। इनमें 2 अलग-अलग व्यंजनों को साथ मिलाकर एक नई डिश तैयार कर दी जाती है।
इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया पर एक और अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन का वीडियो वायरल हो रहा है।
इसमें एक युवती 'चॉकलेट आइसक्रीम के पकौड़े' बनाते हुए नजर आ रही है।
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
रेसिपी
एक्स पर साझा किया गया वीडियो
चॉकलेट आइसक्रीम के पकौड़े बनाने की रेसिपी का वीडियो एक्स पर एक यूजर ने साझा किया गया है।
इस वीडियो में एक युवती सबसे पहले चॉकलेट आइसक्रीम को पहले से तैयार गाढ़े बेसन के घोल में डुबोती है, फिर ऊपर से धनित पत्ती से सजा देती है।
इसके बाद वह इसे गर्म तेल में डालकर सुनहरा और कुरकुरा होने तक डीप फ्राई करती है।
आखिर में युवती इन पकौड़े को ग्राहक को दे देती है।
वायरल
वायरल हो रहा है वीडियो
एक्स पर इस अनोखे फूड कॉम्बिनेशन के वीडियो को 28 अक्टूबर को साझा किया गया है।
यूजर ने इस वीडियो को साझा करते हुए इस फूड कॉम्बिनेशन को 'कैंडी भजिया' का नाम दिया है।
हालांकि, यह वीडियो किस जगह का है, अभी इसका पता नहीं चला है।
फिलहाल इस वायरल वीडियो को देखने के बाद अन्य यूजर्स भी हैरान हैं और इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन का वायरल वीडियो
Kanda bhajiya is out
— Mohammed Futurewala (@MFuturewala) October 28, 2023
Candy bhajiya is in…
Happy weekend guys🙈🙈🙈 pic.twitter.com/nrfgSpMLPE
प्रतिक्रिया
वीडियो देखकर निराश हुए यूजर्स
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'यह खाने पर एक तरह का नरसंहार है।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'कोई तो इस पर रोक लगाओ। इसकी शिकायत तो पुलिस में की जानी चाहिए।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'आइसक्रीम का सत्यानाश कर दिया है।'
एक अन्य यूजर, 'क्या ही बना दिया है ये? कहां से आते हैं ये लोग? कोई मतलब नहीं है इस डिश का।'
अन्य फूड कॉम्बिनेशन
चॉकलेट के पकौड़े की वीडियो भी हो चुकी है वायरल
इससे पहले सोशल मीडिया पर डेयरी मिल्क सिल्क के पकौड़े बनाने का एक वीडियो वायरल हुआ था।
उस वीडियो में एक विक्रेता डेयरी मिल्क चॉकलेट बार को बेसन के घोल में डुबोकर उसे गर्म तेल में डीप फ्राई कर देता है। इसके बाद वह पकौड़े को आधा काटकर उसकी प्लेटिंग करता है।
इस वायरल वीडियो को देखकर भी यूजर्स का मन खराब हो गया था और उन्होंने इस फूड कॉम्बिनेशन की जमकर आलोचना की थी।