चीन: युवक ने मोटरसाइकिल खरीदने के लिए आधी कीमत पर बेच दिया विरासत में मिला घर
चीन में एक 18 वर्षीय युवक को मोटरसाइकिल खरीदने का इतना शौक था कि उसने विरासत में मिले घर को आधी कीमत पर ही बेच दिया। जानकारी के मुताबिक, विरासत में मिले घर की कीमत 1.15 करोड़ रुपये है, लेकिन युवक ने बगैर किसी को बताये इसे 60 लाख रुपये में बेच दिया। हालांकि, मामला सामने आने के बाद जब परिवार ने कानूनी कार्रवाई की तो अदालत ने बिक्री को रद्द कर दिया। आइये पूरा मामला विस्तार से जानते हैं।
क्या है मामला?
यह मामला मध्य चीन के हेनान प्रांत का है। यहां पर शियाओहुआ नामक युवक को मोटरसाइकिल चाहिए थी, लेकिन उनके माता-पिता ने मोटरसाइकिल खरीदने से इनकार कर दिया था। इसके बाद शियाओहुआ ने माता-पिता को बिना बिताए संपत्ति एजेंट शियाओवू से संपर्क किया। शियाओहुआ ने एजेंट शियाओवू से मिलकर 1.15 करोड़ रुपये की संपत्ति को महज 60 लाख रुपये में बेच दिया। वहीं एंजेट शियाओवू ने कुछ मुनाफा कमाकर यह संपत्ति दूसरे एजेंट को बेच दी।
अदालत पहुंचा मामला
जानकारी के मुताबिक, जब शियाओहुआ की मां को संपत्ति की बिक्री के बारे में पता चला तो उन्होंने एजेंट से यह सौदा रद्द करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से साफ मना कर दिया। इसके बाद शियाओहुआ के माता-पिता ने कानूनी रास्ता अपनाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया। अदालत में न्यायाधीश ही मेंग ने शियाओहुआ और दोनों संपत्ति के बीच सौदे के कागजात की जांच की।
अदालत ने माता-पिता के हक में सुनाया फैसला
जांच में न्यायाधीश मेंग ने शियाओहुआ और दोनों एजेंटों की बातों को सुना और फिर बताया कि यह एक अनुचित व्यापार है। न्यायाधीश मेंग ने आगे कहा, "शियाओहुआ को संपत्ति के बाजार मूल्य के बारे में नहीं पता था, इसलिए एजेंट ने उन्हें धोखा देकर कम कीमत पर घर खरीदकर दूसरे एजेंट को बेच दिया। इससे पता चलता है कि एजेंट शियाओवू ने शियाओहुआ का फायदा उठाया है। इस कारण संपत्ति का स्वामित्व वापस शियाओहुआ को दिया जाता है। "
चीनी यूजर्स शियाओहुआ की कर रहें आलोचना
इस घटना की चीनी मीडिया में काफी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स शियाओहुआ की इस हरकत पर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अदालत ने बिल्कुल सही फैसला लिया है, लेकिन मुझे लगता है कि युवक को अपनी इस बचकानी हरकत की कीमत चुकानी चाहिए।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सही फैसला वरना मोटरसाइकिल की दीवानगी के कारण युवक बर्बाद हो जाता।'